2017-05-26 12:06:00

जेनोआ के बीमार बच्चों को सन्त पापा के टेलिफोन कॉल ने किया चकित


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 26 मई सन् 2017 (सेदोक): इटली के जेनोआ शहर में अपनी यात्रा से पूर्व, 25 मई को, बीमार बच्चों को टेलिफोन कर सन्त पापा फ्राँसिस ने उन्हें चकित कर डाला।

शनिवार, 27 मई को सन्त पापा फ्राँसिस जेनोआ की एक दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं।

इस यात्रा के दौरान शहर के "जियानीना गासलीनी" बाल अस्पताल में बीमार बच्चों एवं उनके अभिभावकों से मुलाकात एक प्रमुख कार्यक्रम है।"

जेनोआ की एक पल्ली के रेडियो से सम्पर्क कर सन्त पापा ने टेलीफोन सन्देश में बच्चों से कहा, "जेनोआ के गासलीनी अस्पताल के प्रिय बच्चो, आप सबका मैं सस्नेह अभिनन्दन करता हूँ। बड़ी आतुरता से मैं आपसे तथा आपके परिजनों से मुलाकात करने की प्रतीक्षा कर रहा हूँ ताकि आपके संग कुछ क्षण बिता सकूँ, आपकी बातें सुन सकूँ तथा येसु का प्यार आप तक पहुँचा सकूँ। जब हम कठिनाइयों में पड़ते हैं तब येसु सदैव हमारे समीप रहते हैं, वे अनवरत हममें विश्वास एवं आशा को जागृत करते हैं।"

सन्त पापा फ्राँसिस ने प्रार्थना का आश्वासन देते हुए अपना कॉल समाप्त किया और कहा, "आप सबको मैं प्रार्थना का आश्वासन देता हूँ तथा आग्रह करता हूँ कि आप भी मेरे लिये भी प्रार्थना करें।"

अन्त में उन्होंने बच्चों को संग प्रणाम मरिया प्रार्थना का पाठ किया तथा बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.