2017-05-23 15:38:00

संत पापा ने आयरलैंड के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 23 मई 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 22 मई को आयरलैंड के राष्ट्रपति मिखाएल डी. हिग्गीनस से मुलाकात की जो बाद में क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन तथा वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गलाघेर से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया कि ″सौहार्दपूर्ण बातचीत की शुरूआत उन रचनात्मक संबंधों की याद करते हुए की गयीं जो परमधर्मपीठ एवं आयरलैंड को जोड़ती हैं तथा उनके बीच आपसी सहयोग लाती हैं।″  

वक्तव्य में यह भी कहा गया कि ″दोनों पक्षों ने आपसी हित की कई मुद्दों पर गौर किया, उदाहरणार्थ, जीवन की हर परिस्थिति एवं प्रत्येक स्तर पर मानव के अधिकारों एवं प्रतिष्ठा की रक्षा, विस्थापन का मसला एवं शरणार्थियों का स्वागत, पर्यावरण की रक्षा तथा सतत विकास आदि।″  

मुलाकात के दौरान खास ध्यान युवाओं एवं परिवारों पर भी दी गयी। वैश्वीकरण की चुनौतियों का सामना करने में नैतिक मानदंडों के महत्व पर प्रकाश डाला गया विशेषकर, आर्थिक स्तर पर।

अंततः संत पापा एवं आयरलैंड के राष्ट्रपति ने यूरोपीय परियोजना की भावी संभावनाओं पर विचार प्रकट किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.