2017-05-23 16:07:00

काथलिक धर्माध्यक्ष ने मैनचेस्टर हमले के शिकार लोगों की मदद का आह्वान किया


मैनचेस्टर, मंगलवार, 23 मई 2107 (वीआर अंग्रेजी): मैनचेस्टर पुलिस के अनुसार सोमवार रात को ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक पॉप कंसर्ट के बाद हुए ज़बरदस्त धमाके में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है तथा लगभग 59 लोग घायल हैं।

मैनचेस्टर के एक बड़े पुलिस अधिकारी चीफ़ कांस्टेबल इयन हॉपकिंस ने कहा कि वे इसे एक आतंकी हमले के रूप में देख रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने यह भी बतलाया कि जाँच प्रक्रिया तेजी से जारी है तथा यह देखने का प्रयास किया जा रहा है कि हमलावर अकेला ऐसा कर रहा था अथवा वह किसी नेटवर्क का हिस्सा था।

घटना के बाद रात भर करीब 400 से अधिक सुरक्षा बल तैनात कर दी गयी थी। ग्रेटर मैनचेस्टर के आसपास के 8 अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है।

आम चुनाव से दो हफ़्ते पहले हुए इस धमाके को देखते हुए सभी बड़े राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान स्थगित करने की घोषणा की है। ब्रिटेन में 8 जून को आम चुनाव है जिसके लिए अभियान ज़ोर-शोर से चल रहा था।

प्रधानमंत्री तेरेसा मे ने मंगलवार सुबह सुरक्षा स्थिति पर विचार के लिए कोबरा समिति की बैठक बुलाई है जो ब्रिटेन में आपात स्थितियों में बुलाई जाती है।

ब्रिटेन में जुलाई 2007 के बाद हुआ ये सबसे बड़ा हमला है जब लंदन में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

ग्रेटर मैनचेस्टर स्थित सालफोर्ड के काथलिक धर्माध्यक्ष जॉन अरनोल्ड ने कहा, ″मैनचेस्टर क्षेत्र में भीड़ पर हमले की, मैनचेस्टर के निवासी तथा काथलिक समुदाय एक होकर कड़ी निंदा करते हैं। इस तरह के हमले का कोई औचित्य नहीं है।″  

उन्होंने कहा, ″मैं आपातकालिक राहत सेवा को उनकी शीघ्रता एवं द्रुत गति से की जा रही कार्रवाई हेतु उन्हें धन्यवाद देता हूँ क्योंकि इसके द्वारा वे कई लोगों की जान बचा सकते हैं।″   

काथलिक धर्माध्यक्ष अर्नोल्ड ने घटना के शिकार लोगों एवं उनके परिवारों के प्रति प्रार्थनामय एकात्मता का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा, ″हम एक होकर उन लोगों के लिए प्रार्थना करें, जो मर गये हैं, जो घायल हैं एवं उनके परिवार के सदस्य और साथ ही जो इस त्रासदी से प्रभावित हुए हैं। हम सभी को चाहिए कि घटना के शिकार लोगों एवं उनके परिवार वालों की मदद हेतु एक साथ प्रतिबद्ध हों तथा सामुदायिक एकात्मता को सुदृढ़ करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.