2017-05-20 15:31:00

″संत पेत्रुस कोष″ अब फेसबुक पर


वाटिकन सिटी, शनिवार, 20 मई 2017 (वीआर अंग्रेजी): परमधर्मपीठ ने घोषित किया है कि ‘संत पेत्रुस कोष’ के लिए अब एक फेसबुक पेज का निर्माण किया गया है।

विदित हो परंपरागत रुप से संत पेत्रुस और पौलुस के पर्व के दिन विश्व के सभी काथलिक गिरजाघरों में जो दान दिये जाते हैं उसे ‘संत पेत्रुस कोष’में जमा किया जाता है। ‘संत पेत्रुस कोष’ की रकम को संत पापा स्वेच्छा से विश्वव्यापी कलीसिया की ज़रूरतों, जरुरतमंद लोगों अथवा समुदायों के लिए खर्च करते हैं।

‘संत पेत्रुस कोष’जिसे फेसबुक पेज पर इसी साल शुरू किया गया है ट्वीटर एवं इंस्टाग्राम के लिए भी रास्ता खोल देगा।

वाटिकन प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुनिया में सबसे बड़े सामाजिक नेटवर्क का उपयोग करने का निर्णय दोहरे उद्देश्य के तहत किया गया है: एक तरफ, जहां फेसबुक का इस्तेमाल व्यापक होने के कारण हर किसी के लिए समुदाय को खोल देगा तथा दूसरी तरफ, एकात्मता के लंबे समय से स्थापित कार्यालय की गतिविधियों को भी साझा किया जा सकेगा।

फेसबुक पर संत पेत्रुस कोष का उद्देश्य है उन सभी के संवाद को प्रोत्साहन देना जिनका एक आम उद्देश्य है- जरूरतमंद लोगों की मदद करना तथा उदारता के कार्य को समर्थन देना।

प्रेस विज्ञाप्ति में संत पेत्रुस कोष के समर्थन हेतु कई उदाहरण दिए गये हैं जिनमें भारत के दलित बच्चों के लिए प्राथमिक स्कूल खोलना भी शामिल है।

उम्मीद की गयी है कि नये फेसबुक पेज द्वारा उदार कार्यों की ओर लोगों का ध्यान खींचा जा सकेगा।

अन्य संचार माध्यमों के साथ, परमधर्मपीठ की इच्छा से निर्मित ये पेज वाटिकन राज्य सचिवालय, वाटिकन संचार सचिवालय और वाटिकन सिटी के राज्यपाल के बीच एक महत्वपूर्ण तालमेल का नतीजा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.