2017-05-16 15:26:00

खिलाड़ी निष्ठा, ईमानदारी, मानवता और सामंजस्य का उदाहरण दें, संत पापा


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 16 मई 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 16 मई को, वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में राष्ट्रीय पेशेवर लीग शृंखला ए के, जुवेंटस और लात्सियो फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों एवं फुटबॉल के प्रबंधकों तथा अधिकारियों से मुलाकात की।

″कोप्पा इतालिया″ खेल के पूर्व उन्हें सम्बोधित कर, संत पाप ने कहा कि जुवेंटस और लात्सियो फुटबॉल टीम को वे बधाई देते हैं जिन्होंने उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया है। यह उन्हें खेल के मूल्य को प्रकट करने हेतु अधिक प्रतिबद्ध बनाये।

संत पापा ने मुलाकात में उन्हें आधुनिक समय में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। फुटबॉल के प्रति लोगों के आकर्षण एवं रुचि का ख्याल करते हुए, विशेषकर, युवाओं की बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि जो लोग खेल में चैम्पियन बन जाते हैं वे आसानी के लोगों के चहेते बन जाते हैं। इस प्रकार वे अपने व्यवहार से अपने प्रशंसकों के लिए आदर्श बनते हैं। संत पापा ने प्रत्येक खिलाड़ी से कहा कि वे निष्ठा, ईमानदारी, मानवता और सामंजस्य के साक्षी बनें।

उन्होंने खेल के दौरान होने वाले खतरों से सावधान कराते हुए कहा, ″कई बार दुर्भाग्य से खेल स्टेडियम में हिंसा के दृश्य भी देखने को मिलते हैं जो खेल के सुव्यवस्थित संचालन एवं लोगों के मनोरंजन में बाधा पहुँचाता है।″  

संत पापा ने आशा व्यक्त की कि वे खेल के मूल्य को बनाये रखने में सहयोग देंगे। उन्होंने हरेक  की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया जो खिलाड़ियों और पूरे समाज के बीच सामंजस्य के लिए एक माध्यम बन सकता है।

संत पापा ने उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.