2017-05-11 15:12:00

फातिमा तीर्थयात्रा के पूर्व संत पापा का वीडियो संदेश


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 11 मई 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 13 मई को पुर्तगाल में अपनी तीर्थयात्रा के पूर्व वहाँ के लोगों का अभिवादन करने हेतु एक संदेश प्रकाशित किया।

फातिमा के तीन चरवाहों को माता मरियम के दिव्यदर्शन की शतवर्षीय जयन्ती के उपलक्ष्य में संत पापा 12 और 13 मई को पुर्तगाल की यात्रा करेंगे।

10 मई को प्रकाशित एक विडीयो संदेश में संत पापा ने कहा, ″फातिमा की माता मरिया की तीर्थयात्रा हेतु अब कुछ ही घंटें रह गये हैं। मैं अत्यन्त खुश हूँ तथा आशा करता हूँ कि हमारी मुलाकात माता के घर में होगी।″

उन्होंने कहा, ″मैं इस बात से पूरी तरह वाकिफ हूँ कि आप मुझे अपने घरों, अपने समुदायों और अपने शहरों में स्वागत करना चाहेंगे, मैं आपके निमंत्रण को स्वीकार करता हूँ।″ उन्होंने कहा कि मैं आपके सभी निमंत्रण स्वीकार करना पसंद करूंगा किन्तु इसे पूरा करना असम्भव है। मैं आपको आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद देना चाहूँगा कि मैं अपने को फातिमा तीर्थस्थल तक ही सीमित कर पाऊँगा। मैं आशा करता हूँ कि हम सभी धन्य कुँवारी मरियम के चरणों में एक-दूसरे से मिलेंगे।″ विश्वव्यापी कलीसिया के गड़ेरिये के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने को उनके चरणों में अर्पित करूँ तथा शारीरिक अथवा आध्यात्मिक रूप से आपके नजदीक रहूँ ताकि हम मन और दिल से एक रह सकें।

संदेश में संत पापा ने यह भी कहा कि वे पुर्तगाल के सभी लोगों को माता मरियम के चरणों सिपुर्द करते हैं तथा प्रार्थना करते हैं कि माता मरियम का निष्कलंक हृदय सभी के लिए शरण एवं मार्ग बने जो उन्हें ईश्वर की ओर ले चले।

संत पापा की तीर्थयात्रा का आदर्शवाक्य है ″मरियम के साथ, आशा और शांति के तीर्थयात्री के रूप में″।

उन्होंने तीर्थयात्रा हेतु प्रसन्नता जाहिर करते हुए विश्वासियों को निमंत्रण दिया कि वे ईश्वर की कृपा को ग्रहण करने के लिए अपना हृदय द्वार खोलें। उन्होंने सभी विश्वासियों को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि उन्हें इसकी अति आवश्यकता है क्योंकि पापियों के बीच वे भी पापी हैं।

उन्होंने कहा, ″मैं आपके पास आ रहा हूँ ताकि आशा एवं शांति के सुसमाचार की घोषणा कर सकूँ। प्रभु आप सभी को आशीष प्रदान करें तथा माता मरियम आपकी रक्षा करें।″








All the contents on this site are copyrighted ©.