2017-05-10 16:18:00

संत पापा फ्राँसिस ने बांग्लादेश के लिए प्रशंसा व्यक्त की, कार्डिनल पैट्रिक रोजारियो


वाटिकन रेडियो, बुधवार, 10 मई 2017 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने बांग्लादेश के काथलिकों के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की जिन्होंने देश के पहले कार्डिनल की नियुक्ति को आशीष के रुप में लिया है। "मैं काथलिक समुदाय और बांग्लादेश के लोगों के प्रति खुशी प्रकट करता हूँ उन्होंने इस नियुक्ति के माध्यम से आशीष प्राप्त की है।" ढाका महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल डी रोजारियो ने वाटिकन रेडियो संत पापा के साथ निजी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने उनसे बातें की और वे खुश थे और उन्होंने इस नियुक्ति के बारे में ....बहुत गहरा अर्थ भी देखा।"

ढाका के महाधर्माध्यक्ष ने 7 मई को रोम स्थित मरिया मेजर पल्ली के संत वितो में बांग्लादेश के काथलिक समुदाय द्वारा आयोजित ख्रीस्तयाग और स्वागत समारोह के दौरान कही।

73 वर्षीय कार्डिनल रोम में हैं वे शनिवार, 13 मई को रोम शहर की एक पल्ली को स्वीकार करने की औपचारिकता को पूरी करेंगे। संत पापा पारंपरिक रूप से रोम के अपने धर्मप्रांत की पल्लियों को कार्डिनलों को प्रदान करते है। हालांकि, कार्डिनल अपने नामधारी पल्लियों के विश्वासियों की आध्यात्मिक देखभाल हेतु व्यक्तिगत रूप से ज़िम्मेदार नहीं हैं।

कार्डिनल डी'रोज़ारियो ने संत पापा फ्राँसिस को सदियों पुरानी बंगाली कला में कढाई की गई एक परंपरागत रजाई 'नक्षीकत्था' उपहार में दी। उन्होंने संत पापा को बांग्लादेश आने का अनुरोध करते हुए कहा कि सभी उनके इंतजार में हैं।

हालांकि, कार्डिनल डी 'रोज़ारियो ने संवाददाताओं से कहा कि "तकनीकी कारणों से वे एक विशिष्ट तारीख नहीं दे सकते।" बांग्लादेश की मौसम के अनुसार, संत पापा की यात्रा के लिए अक्टूबर-नवंबर महीना उत्तम होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.