2017-05-09 17:06:00

आवासहीन लोगों के प्रति जागरूकता लाने हेतु सलेशियन विद्यार्थियों का प्रयास


न्यू रोशेल, मंगलवार, 9 मई 2017 (मैटर्स इंडिया): न्यू रोशेल स्थित सलेशियन उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने विगत शुक्रवार को कार्डबॉर्ड बॉक्स से बने घर में रात बिताया।

कार्डबॉर्ड बॉक्स से बने घर में रात बिताने का उद्देश्य था आवास विहीन लोगों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना।

ब्रा. क्रेग स्पेंस का कहना था कि यह सबक छात्रों को सहानुभूति की भावना में बढ़ने हेतु प्रेरित करेगा।

न्यूज़ 12 को बतलाते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना में छात्रा काफी उत्साही लगे। ठंढक एवं असुविधा के बावजूद वे एक रात को आवासहीन के रूप में बिताना चाहते थे क्योंकि कुछ लोग इससे भी बदतर स्थिति में जीवन व्यतीत करते हैं।

न्यू रोशेल के एक छात्र मैथ्यू ब्रूनो ने कहा, ″जब आप घर जाते हैं, आप अपने आराम एवं गर्म पलंग पर सोते हैं और आपको पूर्ण भोजन मिलता है किन्तु कई ऐसे लोग हैं जिन्हें ये सुविधाएँ नसीब नहीं हैं।″

दूसरे छात्र हेक्टर क्रूज़ ने कहा, ″जरूरतमंद लोग हमेशा मिलते हैं, कई अवसर हैं लोगों की मदद करने के लिए जैसे- सूप किचन, चैरिटी दान एवं अन्य उदार कार्यों द्वारा।″








All the contents on this site are copyrighted ©.