2017-05-05 12:32:00

डॉनल्ड ट्रम्प मिलेंगे सन्त पापा फ्राँसिस से


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 5 मई 2017 (सेदोक): वाटिकन में 24 मई को संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात करेंगे।

गुरुवार को परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर सूचना दी कि 24 मई को सन्त पापा फ्राँसिस से वैयक्तिक मुलाकात के बाद राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन तथा वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गालाघार से भी औपचारिक बातचीत करेंगे।

वाशिंग्टन स्थित वाईट हाऊस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की पहली विदेश यात्रा है जिसके दौरान वे इटली के अलावा बैल्जियम, इस्राएल तथा साऊदी अरब का भी दौरा करेंगे।   

उन्होंने बताया कि 25 मई को राष्ट्रपति ट्रम्प ब्रसल्स में नेटो की बैठक में भाग लेंगे तथा 26 मई को वे इटली के सिसली द्वीप में आयोजित जी-7 शीर्ष सम्मेलन में शरीक होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.