2017-05-02 16:24:00

नेत्रदान को प्रोत्साहन देने हेतु एक यात्रा


चंगनाचेरी, मंगलवार, 2 मई 2107 (मैटर्स इंडिया): नेत्रदान को प्रोत्साहन देने के लिए केरल के चंगनाचेरी महाधर्मप्रांत स्थित एक पल्ली के कुल 150 युवाओं एवं सामाजिक नेताओं ने आंखों पर पट्टी बांधकर एक यात्रा में भाग लिया।

आँखों में पट्टी बांधकर यात्रा करने का उद्देश्य था, नेत्रहीनों की परेशानी का अनुभव करना एवं नेत्रदान को प्रोत्साहन देना।

चंगनाचेरी के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ पेरूमथोक्काम जिन्होंने 29 अप्रैल को एक नेत्रदान केंद्र का उद्घाटन संत थॉमस अस्पताल में किया, पत्रकारों से कहा,″ हमें नेत्रहीनों की तकलीफ को समझना तथा उन्हें दृष्टि प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए।″ 

उन्होंने महाधर्माप्रांत के सभी युवाओं से अपील की कि समाज में नेत्रदान को प्रोत्साहन देने हेतु एक साथ एक रणनीति बनायी जाए।

समारोह में सी एफ थॉमस, स्थानीय विधायक और मुख्य अतिथि ने युवाओं से आग्रह किया कि इस सामाजिक कार्यक्रम को अर्थपूर्ण ढंग से आगे बढ़ायें। उन्होंने कहा, ″हमें दृष्टिहीनता जैसे सामाजिक मुद्दे का सामना करने के लिए युवाओं के सक्रिय सहभागिता की आवश्यकता है।″ 

महाधर्माध्यक्ष ने नेत्रदान हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया था। संत थॉमस अस्पताल के निदेशक थोमस मनागलथू ने कहा कि संस्था ने नेत्रदान के लिए काफी संख्या आवंटित की है। जो लोग नेत्रदान करना चाहते हैं वे इस नम्बर पर कॉल करें 9207846999। कॉल करने पर अस्पताल के सदस्य नेत्र जमा करने हेतु घर पहुँच जायेंगे। शव को हॉस्पिटल लेने की आवश्यकता नहीं है। 

आँखों पर पट्टी बांधकर यात्रा की समाप्ति एक प्रतिज्ञा के साथ हुए जिसमें उन लोगों ने प्रतिज्ञा की जो मृत्यु के बाद अपनी आँखों का दान करना चाहते हैं तथा जो लोग समुदाय में नेत्रदान हेतु कार्य करना चाहते हैं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.