2017-04-27 15:56:00

रानी मरिया की धन्य घोषणा 4 नवम्बर को


कोची, बृहस्पतिवार, 27 अप्रैल 17 (मैटर्स इंडिया): सि. रानी मरिया की धन्य घोषणा 4 नवम्बर को होगी जिनकी हत्या 27 वर्षों पूर्व कर दी गयी थी।

एक मलयालम समाचार पत्र में इस बात की जानकारी दी गयी है कि सि. रानी मरिया की धन्य घोषणा संभवतः 4 नवम्बर को की जायेगी।

समाचार पत्र दीपिका के हवाले से मैटर्स इंडिया ने कहा कि फ्राँसिसकन क्लारिस्ट धर्मबहन की धन्य घोषणा परमधर्मपीठीय संत प्रकरण परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल अंजेलो अमातो के कर कमलों से मध्यप्रदेश की राजधानी इंदौर में सम्पन्न की जायेगी।

सि. रानी मरिया की हत्या चाकू के 54 वार से समंदर सिंह द्वारा 25 फरवरी 1995 को इंदौर के निकट एक जंगल में किया गया था। उस समय वे 41 साल की थीं तथा अपने जन्म स्थान केरल जाने के क्रम में इंदौर की यात्रा पर थीं।  

धन्य घोषणा हेतु जाँच प्रक्रिया पूरी हो जाने पर संत पापा फ्राँसिस ने 21 मार्च को सि. रानी मरिया की धन्य घोषणा को अनुमोदन दिया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंदौर के धर्माध्यक्ष चाको थोत्तूमारिकल तथा भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लेओ कोर्नेलियो, केरल के पुरोहित तथा क्लारिस्ट धर्मबहनें समारोह में भाग लेंगे।

कहा गया है कि एरनाकुलम अंगामलाई के महाधर्माध्यक्ष भी नवम्बर माह में, कोची में धन्यवादी ख्रीस्तयाग समारोह का आयोजन करने वाले हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.