2017-04-22 16:29:00

100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, शनिवार, 22 अप्रैल 2017 (मैटर्स इंडिया): अमरीका की साप्ताहिक पत्रिका ‘टाईम’ ने 2017 में विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची प्रकाशित की है जिसमें संत पापा फ्राँसिस को भी शामिल किया गया है।

नामांकन में संत पापा फ्राँसिस पर शिकागो के कार्डिनल ब्लेज जे. क्यूपिक द्वारा एक लघु चिंतन प्रस्तुत किया गया है जिसमें संत पापा की विनम्रता को यह कहते हुए रेखांकित किया गया है कि उनका यही प्रभावशाली साक्ष्य है जो बहुत सारे लोगों को उनके संदेश के माध्यम से आकर्षित करता है।

कार्डिनल क्यूपिक ने याद किया है कि परमाध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली मुलाकात में संत पापा फ्राँसिस ने अपने को लोगों के सामने पापी स्वीकार किया था तथा जब संत पेत्रुस महागिरजाघर में वे दूसरों का पाप स्वीकार सुनते हैं तो वे भी अपना पाप स्वीकार करने के लिए जाते हैं ″क्योंकि अपनी कमज़ोरियों को स्वीकार किये बगैर पीड़ित विश्व का साथ नहीं दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि संत पापा फ्राँसिस द्वारा संचालित कलीसिया में भी यह बात लागू होती है। ″पोप नियुक्त किये जाने के पूर्व उन्होंने अपने साथी कार्डिनलों को सम्बोधित कर आत्म केंद्रित’ कलीसिया के खिलाफ चेतावनी दी थी तथा एक ऐसी कलीसिया का प्रस्ताव रखा था जो अपने आप से बाहर निकल कर समाज के हाशिये पर जीवन यापन करने वाले लोगों के पास जाती है ताकि उनके दुःखों को बांट सके।

उन्होंने चिंतन में कहा है कि हमें वहाँ जाना है जहाँ ″विश्व में ईश्वर कार्य कर रहे हैं तथा जहाँ वे हमें बुलाते हैं। यह बुलावा इस वर्ष खास है क्योंकि वैश्विक संकट के बीच संत पापा ने शरणार्थियों का स्वागत करने की अपील की है।″ 

काथलिक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार टाईम पत्रिका में शामिल अन्य प्रभावशाली व्यक्ति हैं, ″अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, अभिनेत्री व्योला दाविस, अमेज़ॅन के सीईओ जेफ बेजोस, एनबीए स्टार लेब्रार्न जेम्स तथा रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन।″








All the contents on this site are copyrighted ©.