2017-04-21 12:25:00

सन्त पापा फ्राँसिस ने भेजा पत्र ब्राजील के राष्ट्रपति को


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति मिखेल टेमर को पत्र लिखकर खेद जताया है कि अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमों की वजह से वे 2017  में ब्राज़ील का निमंत्रण स्वीकार नहीं कर पायेंगे।

परमधर्मपीठीय प्रेस द्वारा जारी एक वकतव्य में इस बात की पुष्टि की गई कि सन्त पापा फ्राँसिस ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति को कुछ दिनों पूर्व एक पत्र भेजा था किन्तु "पत्र की प्रकृति निजी" होने के कारण इसे प्रकाशित नहीं किया गया था।

वकतव्य में कहा गया, "श्री मिखेल टेमर द्वारा प्रेषित पत्र के प्रत्युत्तर में सन्तन पापा ने पत्र लिखा था जिसमें राष्टपति महोदय ने सन्त पापा को आपारेसिदा की तासरी शताब्दि के उपलक्ष्य में ब्राज़ील आने का निमंत्रण दिया है।"

सन्त पापा फ्राँसिस ने पत्र में लिखा, "दुर्भाग्यवश, अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमों के कारण वे यह यात्रा नहीं कर सकेंगे।" 

वकतव्य में बताया गया कि ब्राज़ील के राष्ट्रपति टेमर ने अपने पत्र में राष्ट्र में व्याप्त सामाजिक समस्याओं का समाधान पाने हेतु अपने प्रयासों का ज़िक्र किया था जिसके प्रत्युत्तर में सन्त पापा ने राष्ट्र के निर्धनतम लोगों के उत्थान हेतु अपने कार्यों को जारी रखने का सन्देश दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.