2017-04-12 16:10:00

मिस्र के बमबारी पीड़ितों को जागरण प्रार्थना में सम्मानित किया गया


वाटिकन सिटी, बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक) : संत इजीदियो समुदाय ने मंगलवार को वार्षिक विश्वव्यापी प्रार्थना जागरण का आयोजन किया जिसमें विशेष रुप से कोप्टिक ख्रीस्तीय शहीदों और उन सभी को जो विश्वास के कारण सताये गये और मार डाले गये लोगों के लिए प्रार्थना की गई।

जागरण प्रार्थना का आयोजन मिस्र में 2 कोप्टिक गिरजाघरों में बमबारी के दो दिन बाद किया गया। इस बमबारी में 50 लोग मारे गये और दर्जनों लोग घायल हैं।

जागरण प्रार्थना का आयोजन रोम स्थित त्रासतेवेरे के संत मरिया महागिरजाघर में किया गया जिसकी अगुवाई परिवार एवं लोकधर्मियों हेतु गठित परमधर्मपीठीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल केविन जोसेफ फार्रेल ने की।

जागरण प्रार्थना में समुदाय के अपने शहीदों और अन्य ख्रीस्तीय शहीदों के यादों को जिंदा रखा गया। पीड़ितों के नाम और उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को याद किया गया। समुदाय ने संत पापा फ्राँसिस के वचनो को भी याद किया, ″आज एकीसवीं सदी में हमारी कलीसिया शहीदों की कलीसिया है।″

संत एजीदियो समुदाय लोकधर्मियों को अंतरराष्ट्रीय ख्रीस्तीय आंदेलन है जो ख्रीस्तीय एकता, वार्ता और एकजुटता के लिए काम करते और प्रार्थना करते हैं। इसकी शुरुआत द्वितीय वाटिकन महासभा के बाद सन् 1968 में हुई और 70 से अधिक देशों में यह समुदाय पाया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.