2017-04-11 15:51:00

रेडियो रेनाशेंका को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने ‘रेडियो रेनाशेंका’ को उसकी स्थापना की 80वीं वर्षगाँठ पर एक संदेश प्रेषित कर, उन्हें बधाई दी तथा उसके द्वारा किये जा रहे भाईचारा पूर्ण आपसी सहयोग के प्रोत्साहन को ″असाधारण कार्य″ कहा।

सामान्य मामलों के लिए वाटिकन राज्य के सचिव मोनसिन्योर अंजेलो बेच्चू ने संत पापा की ओर से 11 अप्रैल को प्रेषित संदेश में लिखा, ″संत पापा फ्राँसिस ‘रेडियो रेनाशेंका’ के महान परिवार का हार्दिक अभिवादन करते हैं जब यह अपनी स्थापना की 80वीं वर्षगाँठ मना रही है तथा विगत सालों में संचार के माध्यम से प्रतिदिन के कार्यों द्वारा कलीसिया को इसकी सेवा का स्वागत करते हैं।″

रेडियो रेनाशेंका जो ‘आर आर’ के नाम से भी जानी जाती है पुर्तगाल में एक निजी वाणिज्यिक रेडियो स्टेशन है जो पुर्तगाली काथलिक समुदाय के विभिन्न संगठनों द्वारा संचालित है। इसकी स्थापना सन् 1934 ई में हुई थी किन्तु प्रसारण 1936 में आरम्भ हुई।

संदेश में संत पापा ने पुर्तगाली रेडियो के कार्यों को महत्व देते हुए कहा कि ″विशाल लुसोफोन जगत″ में इसने येसु के सुसमाचार को पहुँचाया तथा मानव जाति के हृदय में भाईचारापूर्ण आपसी सहयोग तथा ईश्वर की दया को बोया है।″

संत पापा ने गौर किया कि सुसमाचार की घोषणा में रेडियो रेनाशेंका की भूमिका कलात्मक है तथा उन्होंने सुसमाचार प्रचार हेतु इसके विभिन्न प्रयासों की सफलता हेतु अपनी प्रार्थना का आश्वासन दिया।

रेनाशेंका मल्टी मीडिया दल आज 80वीं वर्षगाँठ मना रहा है जो चार रेडियो दलों का एक समूह है।

संत पापा के इस संदेश को पुर्तगाल के लिए वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष रिनो पास्सीगातो ने रेनाशेंका मल्टीमीडिया दल को पढ़कर सुनाया।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.