2017-04-06 16:12:00

मूसलाधार बारिश से प्रभावित अर्जेंटीना के लोगों के प्रति संत पापा की सहानुभूति


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 6 अप्रैल 17 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने मूसलाधार बारिश से बुरी तरह प्रभावित अर्जेंटीना के लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है।

अर्जेंटीना के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष जोश मरिया अरानचेदो को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा, ″मैंने बड़े दुःख के साथ विगत दिनों मूसलाधार बारिश के कारण हुई क्षति की खबर सुनी है।″ उन्होंने धर्माध्यक्षों से अपील करते हुए कहा कि वे उन हज़ारों लोगों को आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करें, जिन्हें घर छोड़ना पड़ा है। कितनों ने घर, सम्पति, परिवार तथा कई वर्षों के परिश्रम एवं त्याग से अर्जित धन के साथ सब कुछ खो दिया है।  

संत पापा ने सभी धर्माध्यक्षों, पुरोहितों एवं विभिन्न पल्लियों के विश्वासियों से अपील की है कि वे लोगों की आवश्यकताओं में उनके करीब रहें। उन्होंने अधिकारियों, संस्थाओं एवं स्वयंसेवकों से भी आग्रह किया है कि वे एक-दूसरे के साथ सहयोग करें।

संत पापा ने उम्मीद जतायी है कि एकता की भावना द्वारा वे सभी पीड़ित लोगों के प्रति एकात्मता का भाईचारा पूर्ण साक्ष्य दे पायेंगे। उन्होंने सदा सहायिका माता मरियम की मध्यस्थता द्वारा सभी के लिए प्रार्थना करते हुए अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया है।

‘द टेलीग्राम’ समाचार के अनुसार बोयनोस आयरेस के ला प्लाता क्षेत्र में 3 अप्रैल को हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 56 लोगों की जाने जा चुकी हैं तथा हज़ारों लोगों को घर छोड़ अन्यत्र शरण लेना पड़ा है। बाढ़ का पानी कुछ क्षेत्रों में दो मीटर तक ऊपर उठ गया है जिसके कारण बहुत सारे लोग पेड़ पर अथवा घर की छत पर चढ़कर अपनी जान बचा रहे हैं।

अर्जेंटीना की सरकार ने तीन दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.