2017-04-06 17:07:00

पुण्य बृहस्पतिवार को संत पापा धोयेंगे कैदियों के पैर


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 6 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस पुण्य बृहस्पतिवार के दिन रोम के पालियानो कैदखाना जाकर कैदियों के पाद प्रक्षालण करेंगे।

बृहस्पतिवार को वाटिकन से प्रकाशित जानकारी अनुसार संत पापा 13 अप्रैल को पालियानो कैदखाना का दौरा करेंगे तथा कैदियों से मुलाकात करते हुए पुण्य बृहस्पतिवार की धर्मविधि सम्पन्न करेंगे जिसमें वे येसु ख्रीस्त के क्रूसित किये जाने के पूर्व उनके द्वारा अपने शिष्यों को दिये गये प्रेम की शिक्षा की यादगारी मनायेंगे।  

संत पापा फ्राँसिस ने पुण्य बृहस्पतिवार के दिन कैदखानों का दौरा करने की परम्परा की शुरूआत, संत पापा चुने जाने के कुछ ही दिनों बाद मार्च 2013 में की थी। इस अवसर पर वे रोम के युवा कैदी केंद्र कसेल देल मारमो का भी दौरा कर महिला एवं मुसलमान कैदियों से मुलाकात कर उनके पैर धोये थे।

संत पापा ने पिछले साल रोम स्थित अपंग लोगों के लिए बने केंद्र डॉन नोक्की का भी दौरा किया था जहाँ उन्होंने येसु की विनम्रता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कुछ महिलाओं के पाँव धोये थे।

2015 में संत पापा ने रोम के रेबिब्बिया स्थित जेल का दौरा किया था जबकि उन्होंने गत साल मुसलमान, हिन्दू तथा कोप्टिक शरणार्थियों के पैर धोये थे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.