2017-04-05 16:31:00

संत पापा ने सीरिया के आतंकी हमलों की निंदा की


वाटिकन सिटी, बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक) : ″मैं दृढ़ता से कल इदलिब शहर में हुए अस्वीकार्य नरसंहार की निंदा करता हूँ और बच्चों सहित कई असहाय लोगों की मौत पर खेद प्रकट करता हूँ।" उक्त बातें संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर को प्रांगण में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान कही।

मंगलवार को सीरिया में विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इदलिब शहर में संदिग्ध रासायनिक गैस हमला हुआ जिसमें 20 बच्चों सहित 72 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग घायल हो गये हैं।

संत पापा ने सीरिया त्रासदी को समाप्त करने हेतु स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं से अपील की।

संत पापा ने कहा कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे है। उन्होंने स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदार राजनीतिक नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस त्रासदी को रोकें और वहाँ के लोगों के लिए राहत लायें जो बहुत लंबे समय से जारी युद्ध में फँसे हुए हैं।

संत पापा ने उन्हें भी प्रोत्साहन दिया जिन्होंने असुरक्षा के होते हुए भी उस क्षेत्र के निवासियों की मदद जारी रखा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.