2017-04-03 17:03:00

कोलम्बिया के भूस्खलन त्रासदी में 300 से अधिक लोगों के मरने की संभावना


मोकोआ, सोमवार, 3 अप्रैल 2017 ( वीआर सेदोक) :  संत पापा फ्राँसिस कोलंबिया के भूस्खलन त्रासदी से पीड़ित लोगों, उनके दुःखी रिश्तेदारों और बचाव अभियान में शामिल लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

जेम्स ब्लेर्स द्वारा वाटिकन रेडियो को दिये रिपोर्ट अनुसार कोलम्बिया के दक्षिण पश्चिमी पुट्टूमो क्षेत्र के मोकोआ शहर में मूसलाधार बारिश की वजह से हुई भारी भू-स्खलन से घर, पुल, वाहन और पेड़ों के बह जाने के बाद मिट्टी एवं पत्थरों के मलबे भर गये हैं। सुरक्षा बलों द्वारा 200 से अधिक लापता लोगों की तलाश जारी है मरने वालों की संख्या 300 से अधिक होने की संभावना है और 400 से अधिक घायल हो गये हैं।

कोलंबिया के रेड क्रॉस, सशस्त्र बलों और अन्य विशेषज्ञ सेवाएं, शनिवार से ही आपदा में फंसे लोगों के बीच राहत कार्य में लगे हुए हैं।

कोलंबिया के राष्ट्रपति हुआन मानुएल सांतोस ने शनिवार को मोकोआ का दौरा कर घने वन क्षेत्र में चल रहे बचाव कार्यों का जायजा लिया और उन्होंने इस क्षेत्र को आपातकालीन घोषित कर दिया है।

जैसे कि बिजली और पानी ठप पड़ गई है, हवाई सेवा जारी है । वहाँ के लोगों की जान बचाने के लिए भोजन, पानी, कपड़े, दवाइयों और आश्रय की तत्काल आवश्यकता है। विशेषकर उन सभी लोगों के लिए जो अपने प्रिय जनों, बच्चों और सबकुछ खो दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.