2017-03-31 12:27:00

पवित्रआत्मा हर बाधा को दूर करते, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि पवित्र आत्मा सभी अवरोधों को दूर करते तथा संघर्षों को सहभागिता के अवसरों में बदल देते हैं।

वाटिकन में "लूथरः 500 वर्ष बाद" शीर्षक से लूथर एवं उनके सुधारों पर विचार-विमर्श हेतु ऐतिहासिक विज्ञान सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति द्वारा शुक्रवार को सम्पन्न बैठक के काथलिक एवं लूथरन प्रतिभागियों से सन्त पापा ने यह बात कही।

उन्होंने स्मरण दिलाया कि लूथर की पाँचवी शताब्दी के लिये तैयार लूथरन-काथलिक दस्तावेज़ का शीर्षक भी "संघर्ष से सहभागिता की ओर" है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि लूथर की पाँचवी शताब्दी काथलिक एवं लूथरन आचार्यों के लिये उनके सुधारों पर अध्ययन के अवसर उत्पन्न कर रही है।

सन्त पापा ने कहा कि, पूर्वाग्रहों से स्वतंत्र रहकर, उस युग की कलीसिया एवं परमाध्यक्षीय काल पर लूथर की आलोचनात्मक प्रतिक्रियाओं पर अध्ययन परस्पर अविश्वास एवं परस्पर वैमनस्यता की भावनाओं को दूर करने में मदद प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि उन पापों और ख़ामियों को स्वीकार करने की आवश्यकता है जिनके कारण कलीसिया में विभाजन उत्पन्न हुआ था। तथापि, सन्त पापा ने कहा कि, "अतीत को नकारा नहीं जा सकता, किन्तु, आज काथलिकों एवं प्रॉटेस्टेण्ट ख्रीस्तीयों के बीच पचास वर्षों से जारी एकतावर्द्धक वार्ताओं के बाद स्मृति के शुद्धिकरण हेतु स्वतः को वचनबद्ध करना सम्भव है।"

सन्त पापा ने कहा कि आज ख्रीस्तीय धर्मानुयायी होने के नाते हमारा आह्वान किया जाता है कि हम "अतीत में किये पापों के लिये एक दूसरे को क्षमा करें तथा एकसाथ मिलकर प्रभु ईश्वर से पुनर्मिलन एवं एकता के वरदान के लिये सतत् याचना करें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.