2017-03-27 15:50:00

नाबालिगों के संरक्षण हेतु परमधर्मपीठीय समिति की आम सभा


रोम, सोमवार, 27 मार्च 2017 (सेदोक) : वाटिकन में नाबालिगों के संरक्षण हेतु परमधर्मपीठीय समिति (पीसीपीएम) की आठवी आम सभा 24 से 26 मार्च को सम्पन्न हुई। आम सभा का विषय वस्तु पीसीपीएम संस्थापक सदस्य मैरी कॉलिंस का इस्तीफा था।

समिति के सदस्यों ने मैरी कॉलिंस द्वारा पीसीपीएम से इस्तीफा देने, दुरुपयोग के शिकार लोगों के लिए चिकित्सा और नाबालिगों तथा कमजोर वयस्कों के सभी दुर्व्यवहारों की रोकथाम को बढ़ावा देने के लिए काम जारी रखने पर अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय और आयोग द्वारा नये धर्माध्यक्षों हेतु शैक्षिक कार्यक्रमों में अपना योगदान को जारी रखने की सहमति के लिए अपनी विशेष कृतज्ञता व्यक्त की। 

दुर्व्यवहार पीड़ितों और उनसे बचे लोगों द्वारा सूचित किये जाने तथा उनके लिए काम सुनिशिचित करने के मये तरीकों की खोज पर समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की है। कई कार्यक्रम जो सफलतापूर्वक अन्यत्र लागू किया गया है उसपर गंभीरता से विचार कर संत पापा के पास सिफारिश के लिए भेजा जाएगा। सभा में दुर्व्यवहार पीड़ितों और उनसे बचे लोग जब परमधर्मपीठीय कार्यालयों में लिखते हैं तो समिति द्वारा सीधे और करुणामय जवाब देने के महत्व पर भी चर्चा की गई। उन्होंने स्वीकार किया कि समय पर पत्राचार और और व्यक्तिगत प्रतिक्रिया देना यह एक महत्वपूर्ण कार्य है यह पारदर्शिता और उपचार को आगे बढ़ाने का एक तरीका है।








All the contents on this site are copyrighted ©.