2017-03-27 16:10:00

ख्रीस्तीय वीरता की गवाही के उदाहरण धन्य स्पानी शहीद, संत पापा


वाटिकन सिटी, सोमवार, 27 मार्च 2017 (सेदोक) : ″ इन पुरोहितों, धर्मसंघियों और लोकधर्मियों ने वीरतापूर्वक येसु और उनके शांति के सुसमाचार एवं भाईचारे मेल-मिलाप की गवाही दी है। उनके उदाहरण और मध्यस्ता से प्यार की सभ्यता के निर्माण में कलीसिया की भागीदारी हो।″ उक्त बातें संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 26 मार्च को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में देवदूत प्रार्थना के उपरांत कही।

संत पापा ने होसे-अलभारेज़ बेनावीदेस ये दे ला तोर्रे और 114 साथियों को याद किया जिन्हें स्पेन में शनिवार 25 मार्च को धन्य घोषित किया गया। 13 सितम्बर सन् 1936 को होसे-अलभारेज़ बेनावीदेस ये दे ला तोर्रे और 114 साथी स्पानी गृहयुद्ध में शहीद बन गये जिनमें 94 फ्रांसिस्कन और धर्मप्रांतीय पुरोहित, 2 महिलाएँ और 18 पुरुष लोकधर्मी थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.