2017-03-22 15:22:00

संत पापा द्वारा ‘जल छाजन’ सम्मेलन के प्रतिभागियों का अभिवादन


वाटिकन सिटी, बुधवार, 22 मार्च 2017 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाधर के प्रांगण में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति और रोम के क्लब द्वारा "जल छाजन : एक प्यासी दुनिया के लिए जल की भरपाई" विषय पर एकदिवसीय सम्मेलन के प्रतिभागियों का अभिवादन करते हुए कहा, ″ आज विश्व जल दिवस है। जिसे 25 वर्ष पहले संयुक्त राष्ट्र ने शुरु की थी। जबकि कल अंतरराष्ट्रीय जंगल दिवस मनाया गया।″  

संत पापा ने विभिन्न संस्थाओं द्वारा जल की महत्ता, उसके रख-रखाव और उसके बचाव तथा जल के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के बारे लोगों को जागरुक बनाने के संयुक्त प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि जल हम सबकी सम्पत्ति है आप विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा बच्चों और युवाओं को जल की महत्ता के बारे में शिक्षा देते हैं। मैं आपलोगों के प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूँ और इसे जारी रखने हेतु प्रोत्साहित करता हूँ।

एक दिवसीय सम्मेलन में वाटिकन से परमधर्मपाठीय पुरातत्व समिति और संस्कृति संबंधी परमधरमपीठीय समति के अध्यक्ष कार्डिनल जॉनफ्रांको रवासी, वाटिकन के लिए विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाघर और सर्वांगीण मानव विकास के प्रोत्साहन हेतु बनी परमधर्मपीठीय विभाग के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.