2017-03-21 11:33:00

विश्व को और अधिक मानवीय बनाने के लिये युवाओं की आवश्यकता है


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 21 मार्च 2017 (सेदोक): काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित 32 वें विश्व युवा दिवस हेतु अपने सन्देश में सन्त पापा फ्रांसिस ने कहा है कि विश्व को और अधिक मानवीय बनाने के लिये कलीसिया एवं समाज को युवाओं की नितान्त आवश्यकता है।

पनामा में, 22 से 27 जनवरी, 2019 के लिये निर्धारित विश्व युवा दिवस की तैयारी में इस वर्ष खजूर रविवार के दिन यानि 09 अप्रैल को धर्मप्रान्तीय स्तर पर विश्व के विभिन्न राष्ट्रों में विश्व युवा दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस का विषय है, माँ मरियम द्वारा कहे शब्द "ईश्वर ने मेरे लिये महान कार्य किये हैं"।

इस उपलक्ष्य में मंगलवार को एक विडियो सन्देश जारी कर सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि वर्तमान विश्व द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों का सामना करने के लिये मरियम के इन शब्दों पर चिन्तन करना ज़रूरी है जिन्होंने अपने लिये आरामदायक जीवन का चयन नहीं किया था अपितु ईश इच्छा के प्रति स्वतः को समर्पित रख अपनी ज़रूरतमन्द बहन एलीज़ाबेथ की सहायता की थी। सन्त पापा ने कहा, "आज हमें मरियम के सदृश ही ज़रूरतमन्दों की सहायता को आगे आनेवाले युवाओं की आवश्यकता है। उन युवाओं की नहीं जो सोफे पर आराम फरमाना चाहते हैं अपितु उनकी जो विश्व की चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने के लिये आगे आते हैं।"

विडियो सन्देश में सन्त पापा ने कहा, "प्रिय युवाओ, नाज़रेथ की युवा महिला की तरह आप भी विश्व में सुधार ला सकते हैं आप विश्व पर और उसके इतिहास पर, अपनी एक छाप छोड़ सकते हैं। कलीसिया एवं समाज को आपकी आवश्यकता है। आप अपनी योजनाओं, साहस, सपनों एवं आदर्शों से ठहराव की दीवारों को ध्वस्त कर उन रास्तों को खोल सकते हैं जो हमें एक बेहतर, निष्कपट, कम क्रूर एवं अधिक मानवीय विश्व की ओर ले जा सकते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.