2017-03-20 15:39:00

अंतरधार्मिक सौहार्द को प्रोत्साहन देने पर पुरोहित एवं इमाम सम्मानित


पाकिस्तान, सोमवार, 20 मार्च 2017 (फिदेस): शांति और न्याय के लिए एक वैश्विक अंतरधार्मिक नेटवर्क की अफ्रीकी शाखा ने पाकिस्तान के एक काथलिक पुरोहित तथा एक इमाम को अंतरधार्मिक सौहार्द बढ़ाने के प्रयासों के लिए सम्मानित किया है।

दोमिनिकन पुरोहित फा. जेम्स कन्नान तथा लाहौर स्थित एशिया के एक बड़े मस्जिद के इमाम अब्दुल खबीर अजाद को, संयुक्त धर्म पहल (यूआरआई) की अफ्रीकी शाखा ने अंतरधार्मिक सौहार्द पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया है एवं अफ्रीका महाद्वीप के लिए अंतरधार्मिक सौहार्द हेतु आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया है।

फा. कन्नान ने फिदेस से कहा, ″यह पाकिस्तान में अंतरधार्मिक वार्ता के कार्य को प्रोत्साहन देने तथा विश्व के अन्य देशों में शांति, न्याय, मेल-मिलाप तथा संवाद को बढ़ावा देने हेतु एक पहचान है।

पाकिस्तान के लिए यूआरआई के प्रांतीय संयोजक तथा लाहौर में शांति केंद्र के महानिदेशक फादर कन्नान ने कहा, ″इस तरह की पहचान प्रतिदिन के कार्यों में साहस प्रदान करता ताकि मुसलमानों एवं ख्रीस्तीयों के बीच घृणा की दीवार को तोड़ा तथा आपस में विश्वास एवं सम्मान के सेतु का निर्माण किया जा सके।

फिदेस समाचार के अनुसार फा. कन्नान एवं अबदुल खबीर अजाद ने 20 से भी अधिक सालों तक एक साथ काम किया है। दोनों ने कई देशों का दौरा किया है ताकि दोनों धर्मावलम्बियों के बीच संवाद को बढ़ावा दे सकें।

फा. कन्नान ने कहा, ″मैं पुरोहिताई एवं दोमिनिकन धर्मसमाज में अपनी बुलाहट के लिए ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ क्योंकि इसने मुझे पाकिस्तान एवं विश्व के विभिन्न देशों में इस महत्वपूर्ण कार्य को करने का अवसर दिया है। मैं दोमिनिकन धर्मसमाज को भी धन्यवाद देता हूँ क्योंकि यह मुझे इस क्षेत्र में प्रतिदिन समर्थन देता है।

पाकिस्तान में हिंसा और आतंकवाद की इस वर्तमान स्थिति में फादर कन्नान ने अपने समर्पण को सुदृढ़ किया ताकि वे सभी भली इच्छा रखने वालों एवं शांति, न्याय तथा सौहार्द के साथ पाकिस्तान में बेहतर राष्ट्र बनाने वालों को अपना सहयोग दे सकें जिससे कि देश में सभी धर्मानुयायी शांति पूर्वक जी सकें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.