2017-03-18 16:12:00

कलीसिया द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस की स्थापना


बैंगलोर, शनिवार, 18 मार्च 2017 (फिदेस): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के युवा आयोग ने राष्ट्रीय युवा दिवस की स्थापना की, जिसके तहत प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के प्रथम रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जाएगा जो भारत के सभी काथलिक युवाओं को एक साथ लायेगा तथा सुसमाचार का साक्ष्य देने हेतु अवसर प्रदान करेगा।

राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य यह भी है कि इस के माध्यम से विभिन्न धर्मप्रांतों के युवाओं को आध्यात्मिक रूप से बढ़ने में मदद दिया जा सके।

फिदेस को मिली जानकारी के अनुसार आयोग ने धर्मप्रांत के युवा प्रेरिताई हेतु एनिमेटरों के लिए वाद-विवाद एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसे 2017 एवं 2018 में भी जारी रखा जायेगा।

जलांधर के धर्माध्यक्ष फ्रांको मुलाक्कल जो काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के राष्ट्रीय युवा आयोग के अध्यक्ष हैं उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि मार्च महीने के आरम्भ में आयोग ने युवाओं के लिए कार्यक्रम तैयार किया गया जिनमें राष्ट्रीय युवा दिवस भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि हर धर्मप्रांत में काथलिक युवाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसका भार धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष एवं काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के युवा आयोग को है।

युवाओं के लिए अन्य कार्यक्रम है, सातवें एशियाई युवा दिवस में भाग लेना जो इंडोनेशिया में 30 जुलाई से 9 अगस्त 2017 तक आयोजित किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस अवसर पर 29 देशों के करीब 3,000 प्रतिभागी एकत्रित होंगे।

सातवें एशियाई युवा दिवस की विषय वस्तु होगी, ″प्रफुलित एशियाई युवा : बहुसांस्कृतिक एशिया में सुसमाचार को जीते हुए।″

इसका मुख्य उद्देश्य है एशिया के युवाओं को एकात्मता की संस्कृति में जीने हेतु प्रोत्साहन एवं साथ देना तथा उन्हें एशिया के बहुसांस्कृतिक और बहुसंख्यक समाजों में एक-दूसरे के साथ मुलाकात करने हेतु प्रेरित करना। 








All the contents on this site are copyrighted ©.