2017-03-17 16:16:00

संत पापा फ्रांसिस द्वारा “चौबीस घंटे येसु के लिए” पश्चाताप धर्म विधि की अगवाई


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 17 मार्च 2017 (वी आर) संत पापा फ्राँसिस वाटिकन में “24 घंटे येसु हेतु” पश्चाताप की धर्म विधि की अगवाई करेंगे।

धर्म विधि का अनुष्ठान शुक्रवार 17 मार्च को समापन होगा जिसके अंतर्गत नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय ने विश्व के सभी कलीसियाओं को पापस्वीकार संस्कार का संचालन करने हेतु निवेदन किया है। विदित हो कि इस वर्ष की विषयवस्तु संत मत्ती रचित सुसमाचार पर आधारित “मैं दया चाहता हूँ” है।  (मत्ती.9.13)

24 मार्च शुक्रवार को संत मरिया तस्ततेवेर और संत फ्राँसीस का संटीगमाटा गिरजाघर को शाम के 8 बजे से पापस्वीकार और पवित्र यूख्रारीस्त की आराधना हेतु खोला जायेगा। 25 मार्च को सासिया के पवित्र गिरजाघर में संध्या 5 बजे धन्यवाद की आराधना विधि समापन की जायेगी। नवीन सुसमाचार के प्रचार हेतु गठित परमधर्मापीठीय समिति के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष रीनो फिसीकेला चालीसा काल के चौथे रविवार का मिस्सा बलिदान समापन करेंगे। इस दौरान विश्व के तमाम लोगों से आग्रह किया गया है कि वे “24 घंटे येसु के लिए” हैशचैग का उपयोग करते हुए इस पहल को सफल बनाये। 








All the contents on this site are copyrighted ©.