2017-03-17 15:58:00

यूएन को लड़ाई , मानव तस्करी पर रोक लगे का निर्देश, वाटिकन


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 17 मार्च 2017 (वीआर) अमेरिका हेतु वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष बेरर्न्देतो आऊजा ने न्यूयार्क में यूएन के देशों से सुरक्षा सम्मेलन, देह व्यापार और युद्ध की स्थिति मुद्दे पर हुए वाद-विवाद के उपरान्त अपने संदेश में कहा कि युद्ध और मानव व्यापार पर रोक लगाई जाये।

संयुक्त राष्ट्र संघ के सचिव अन्तोनियो गुटरेस ने विचारों के आदान-प्रदान की शुरुआत करते हुए मादक पदार्थ और अपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए कहा, “देह व्यापार के तार वैश्विक हो गये हैं और इसके शिकार लोगों को 106 देशों में पाया जा सकता है।”

अन्तराष्ट्रीय मजदूर संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक 21 मिलियन लोग विश्व में बंधुआ मजदूरी के शिकार हैं जिन्हें घोर शोषण का शिकार होना पड़ता है। उनकी बेगार मजदूरी से सालाना करीबन 150 मिलियन डालर का मुनाफा होता है।

उन्होंने कहा, “इस आकड़े के अतिरिक्त लोगों के जीवन स्तर में गिरावट, परिवार और समुदायों का टूटना तथा मानव अधिकार के आलावे अन्तराष्ट्रीय नीति का हनन होता है जिसके शिकार विशेष रुप से महिलाएँ और बालिकाएँ बारंबार होती हैं। हम उनके विरुद्ध यौन शोषण, देह व्यापार, बलात विवाह और यौन गुलामी जैसी कई घटनाओं को देखते हैं जो मानव व्यापार के कई रुप हैं।”

धर्माध्यक्ष आऊजा ने सुरक्षा परिषद् से आग्रह किया कि वे खास तौर से तस्करी और सशस्त्र संघर्षों के बीच घनिष्ठ संबंध की पहचान करते हुए मानव व्यापार की रोक हेतु विशेष कदम उठायें।








All the contents on this site are copyrighted ©.