2017-03-16 15:26:00

कारपी में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 16 मार्च 2017 (वीआर सेदोक): इटली के कारपी शहर में 2 अप्रील को संत पापा फ्राँसिस की एक दिवसीय प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम वाटिकन ने प्रकाशित कर दिया है।

प्रकाशित जानकारी अनुसार संत पापा रविवार 2 अप्रील को रोम समयानुसार प्रातः 8.15 बजे वाटिकन से हेलीकोप्टर द्वारा प्रस्थान कर, 9.45 बजे कारपी के रग्बी मैदान, एथलेटिक ट्रैक "डॉरंडो पीयेत्री″ पहुँचेंगे।

वे 10.30 बजे वहाँ के शहीद प्राँगण में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा देवदूत प्रार्थना का पाठ भी करेंगे। कारपी धर्मप्रांत में संत पापा, संत अगाथा पल्ली गिरजाघर, नावी में संत अंतोनी आध्यात्मिक साधना केंद्र तथा कारपी स्थित चैरिटी केंद्र ″चितादेल ऑफ चैरिटी″ की नींव पर आशीष प्रदान करेंगे।

दोपहर का भोजन संत पापा धर्माध्यक्षों, वयोवृद्ध पुरोहितों तथा गुरूकुल छात्रों के साथ सेमिनरी में करेंगे।

दोपहर 15.00 बजे धर्मप्रांत के पुरोहितों तथा महिला एवं पुरूष धर्मसमाजियों और गुरूकुल छात्रों के साथ मुलाकात करेंगे। मुलाकात के उपरांत संत पापा कार द्वारा मिरानदोला महागिरजाघर जायेंगे जहाँ 16.30 बजे मिरानदोला के गुम्बद का दर्शन करेंगे तथा भुकम्प पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।

अंत में 17.30 बजे संत जाकोमो रोंकोले पल्ली गिरजाघऱ के खेल मैदान पर विश्वासियों से विदा होकर, वे 19.00 बजे वापस वाटिकन लौटेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.