2017-03-15 16:12:00

सीरिया के बच्चों का निम्नतम जीवन स्तर, यूनीसेफ


वाटिकन रेडियो, बुधवार, 15 मार्च 2017 ( वीआर सेदोक) : संयुक्त राष्ट्र बाल कोष  (यूनीसेफ) ने 13 मार्च को सीरिया में बच्चों के खिलाफ "गंभीर उल्लंघन" पर एक नया आकलन जारी किया। सीरिया में संघर्ष का यह छठा वर्ष है।

यूनिसेफ के ″निम्न स्तर को प्रहार″ नामक रिपोर्ट में सीरिया के बच्चों के खिलाफ हिंसा में आकस्मिक वृद्धि का उल्लेख किया गया है साथ ही उन्हें बाल सैनिकों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। रिपोर्ट में इन स्थितियों में बच्चों तक पहुंचने की कोशिश में सहायता एजेंसियों के सामने आने वाली कई समस्याओं का विवरण दिया गया है साथ ही नए आँकड़े भी दिये गये है जैसे कि सीरिया के 6 मिलियन से अधिक बच्चे अब जीवित रहने के लिए मानवीय सहायता पर निर्भर हैं। 280,000 बच्चे भी स्थायी रूप से घेराबंदी में रह रहे हैं।

रिपोर्ट के समापन पर यूनिसेफ ने सीरिया के संघर्ष के लिए एक राजनीतिक समाधान, साथ ही बच्चों के खिलाफ हो रहे हिंसा के समापन, बाल शरणार्थियों और उनके परिवारों के शरण और आवास देने वाले मेजबानी सरकारों को सहायता मिलने की अपनी मांग का नवीकरण किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.