2017-03-15 16:21:00

काथलिकों द्वारा परमाणु खतरों से मुक्त भविष्य की योजना


कोरिया, बुधवार, 15 मार्च 2017 (उकान) : कोरिया में परमाणु विरोधी समूह एक गैर-परमाणु कार्य सूची के प्रारुप को आने वाले चुनावों से आगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए भेजा।

परमाणु ऊर्जा के खिलाफ तथा ऊर्जा की न्यायिक कार्रवाई हेतु काथलिकों और नागर पर्यावरण समूह ने मिलकर "परमाणु ऊर्जा मुक्त कोरिया" के योजना की घोषणा की। 

उन्होंने अगली सरकार को 10 अल्पावधि कार्यों का प्रस्ताव दिया। जिसके तहत एक राष्ट्रीय ऊर्जा आयोग की स्थापना हो, कोई नया परमाणु ऊर्जा संयंत्र नहीं हो, पुराने परमाणु संयंत्रों का निलंबन हो और वर्तमान संयंत्र उर्जा को पुन: प्रयोज्य ऊर्जा में परिवर्तित किया जाये।

उन्होंने परमाणु कचरे के लिए नए प्रबंधन दिशानिर्देशों, परमाणु ऊर्जा के निर्यात को रोकने और परमाणु हथियारों के खिलाफ सिद्धांतों की पुष्टि सहित पांच मध्य और दीर्घकालिक कार्यों को भी चुना।

ये दोनों दल विशेषज्ञों के साथ बैठकर कार्य सूची के प्रारुप पर स्पष्टीकरण और सार्वजनिक सर्वेक्षण के बाद ही अंतिम रूप देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.