2017-03-14 15:39:00

भलाई के ठोस कार्य करें, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 14 मार्च 2017 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 14 मार्च को वाटिकन के प्रेरितिक निवास संत मार्था के प्रार्थनालय में प्रातःकालीन ख्रीस्तयाग समारोह का अनुष्ठान किया। समारोह के दौरान प्रवचन में संत पापा ने कहा, ″भलाई करना आसान नहीं है। हमें इसे सीखना है। हमें प्रभु सिखाते हैं और हमें बच्चे के समान सीखना पड़ता है। जीवन की राह में एक ख्रीस्तीय प्रतिदिन भलाई और अच्छे काम करने के लिए सीखता है।

संत पापा ने कहा, ″मनपरिवर्तन का नियम हैः बुराई से अपने आप को दूर रखना और भलाई के कामों को करना।″ मनपरिवर्तन बड़ी आसानी से या जादू की छड़ी घुमा देने से नहीं होता। इसके लिए हमें निरंतर प्रयास करना पड़ता है। आज प्रभु हमें तीन बातों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करते हैं- न्याय की खोज, अत्याचार सहने वालों को राहत और विधवा के लिए न्याय का निवेदन...पर मुख्य बात यह है कि आप भलाई के ठोस कार्य करें।

संत पापा ने कहा कि आज के सुसमाचार में येसु ने इस्राएल के शासक वर्ग की निन्दा की क्योंकि वे जो कहते थे उसे खुद नहीं करते थे और जिन बातों में सार्थकता नहीं है वहाँ मनपरिवर्तन नहीं हो सकता है। संत पापा ने उपस्थित विश्वासियों को पश्चाताप हेतु आमंत्रित करते हुए कहा,″बुराई से दूर रहें और भलाई करना सीखें।″ पिता ईश्वर कहते हैं अपने पापों की चिंता मत करो। मेरे पास आओ। तुम्हारे पाप सिंदूर के समान लाल क्यों न हो, वे हिम के समान सफेद हो जायेंगे। ईश्वर हमसे बहुत प्यार करते हैं। वे हमें अपने पास बुलाते हैं और यही चालीसा काल का मनपरिवर्तन है। वे हमें उदार बनने और अपने पापों के स्वीकार करने की कृपा प्रदान करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.