2017-03-13 15:48:00

परमधर्माध्यक्ष के रूप में संत पापा फ्राँसिस के हुए चार साल


वाटिकन सिटी, सोमवार, 13 मार्च 2017 (वीआर सेदोक): काथलिक कलीसिया के परमधर्माध्यक्ष संत पापा फ्राँसिस ने आज 13 मार्च को, संत पापा के रूप में अपने कार्य काल के चार साल पूरे किये।

वाटिकन पर पैनी नजर रखने वाले अमरीकी पत्रकार डेविड गिबसोन ने कहा है कि संत पापा फ्राँसिस का परमधर्माध्यक्षीय काल पूरी कलीसिया में एक आध्यात्मिक संचालक द्वारा संत इग्नासियुस की एक लम्बी आध्यात्मिक साधना के समान है। 

वाटिकन रेडियो की सुसी होजेस से बातें करते हुए अमरीका के काथलिक पत्रकार एवं लेखक डेविड गिबसोन ने इस अवसर पर संत पापा फ्राँसिस द्वारा आयोजित सिनॉड की सराहना की तथा उनके कार्यकाल में कलीसिया का संचालन धर्माध्यक्षीय पद्धति से किये जाने पर उसे परिवर्तन की कुँजी कहा।

संत पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्ष चुने जाने की चौथी वर्षगाँठ पर गिबसोन ने कहा कि संत पापा की देन है, भेदभाव की उन प्रथाओं में सुधार करना जो व्यक्ति को अंतःकरण की जाँच करने हेतु प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा, ″वे कलीसिया के सभी रास्तों को नवीकृत करने का प्रयास कर रहे हैं। वे सचमुच द्वितीय वाटिकन महासभा की उन बातों पर पुनः ध्यान देने का प्रयत्न कर रहे हैं जो वर्षों के अंतराल में धूमिल सा प्रतीत हो रहा है।″

उनका कहना था कि वास्तव में धर्माध्यक्ष, पुरोहित तथा लोकधर्मी सच्चा परिणाम चाहते हैं और संत पापा उसी के अनुरूप कलीसिया के प्रबंधन को फिर से उन्मुख करने का प्रयास कर रहे हैं। 

संत पापा की लोकप्रियता के बारे पूछे जाने पर गिबसोन ने कहा कि अमरीका में कुछ महीनों के अंदर उनकी लोकप्रियता एक सर्वेक्षण रिपोर्ट अनुसार 90 प्रतिशत बढ़ गयी है।

एक येसु समाजी के रूप में उन्हें देखते हुए उन्होंने कहा कि लोकधर्मी येसु समाजी पुरोहितों को पल्लियों में एक चरवाहे के रूप में देखते हैं और यही बात संत पापा में दिखाई पड़ती है जो उन्हें असाधारण रूप में प्रस्तुत करती है। 

संत पापा फ्राँसिस की अगुवाई में कलीसिया किस ओर आगे बढ़ रही है के जवाब में डेविड ने कहा, ″मैं सोचता हूँ कि संत पापा चाहते हैं कि कलीसिया इतिहास में कहाँ खड़ी है उसकी जाँच करे तथा उसी के अनुसार आगे बढ़े।″








All the contents on this site are copyrighted ©.