2017-03-10 15:39:00

यू.एस. और यूरोप को प्रवासियों के प्रति और अधिक उदार होने की जरूरत


वाटिकन रेडियो,शुक्रवार, 10 मार्च 2017 (वीआर) यूरोप और यू.एस. को मध्यपूर्वी क्षेत्रों से पलायन कर रहे लाखों की संख्या में प्रवासियों के प्रति और अधिक उदार होने की जरूरत है। उक्त बातें जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व वाटिकन पर्यवेक्षक, महाधर्माध्यक्ष सिलवानो टोमासी और लॉस एंजिल्स के पूर्व महाधर्माध्यक्ष, कार्डिनल रोजर महोनी के लेबनान, जार्डन, इराक और यूनान के शरणार्थी शिविरों का दौरा करने के उपरान्त कही।

वाटिकन रेडियो की फिलिप्पा हिचेन ने अपने संवाददाता में कार्डिनल और धर्माध्यक्ष के शरणार्थी शिविरों की 10 दिवसीय यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान शरणार्थियों की विकट परिस्थितियों को देखा जो स्थानीय कारितास, जेआरएस और अन्य स्वयं सेवी संस्थानों द्वारा दैनिक जीवन की जरूरतमंद चीजों के अलावे स्वास्थ, कार्यकुशलता और मनोवैज्ञानिक रुप सबल होने हेतु सहायता किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों के दुःख-दर्द की कहानी अनंत है जो रात में अपने पीठ पर सिर्फ कपड़ा लादे मध्य पूर्वी क्षेत्रों से पलायन कर रहे हैं। यूरोपीय देशों के द्वारा अपनी सीमा रेखाओं को बन्द करना और शरणार्थी पुनःस्थापना में कटौती उनके लिए निराशा का कारण बन गई है।

कार्डिनल महोनी ने कहा कि ऐसी विकट परिस्थिति में भी उन्हें आशा और एकजुटता की कुछ बातें सुनने को मिली। उन्होंने एक अफगान परिवार जिसमें माता-पिता के आलवे चार बच्चों थे उनकी स्थिति के बारे में बतलाते  हुए कहा कि परिवार के लोगों ने एक महीना से स्नान नहीं किया और अपने कपड़ों को नहीं धोया था। इस क्रम में दो महिलाएँ उनके पास आतीं और उन्हें कहती हैं कि क्या तुम हमारे यहाँ आ कर स्नान कर सकते हो। इस तरह पूरा शरणार्थी परिवार उस घर को गया और अपनी साफ-सफाई की और उन्हें खाने को भी दिया गया। इस नेक काम के प्रति उस परिवार ने अपनी कृतज्ञता के भाव जाहिर करते हुए कहा कि हम उनके भले काम को जिन्दगी भर नहीं भूल सकते हैं।

मध्यपूर्वी देशों में युद्ध की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि देश में शांति व्यवस्था हेतु ख्रीस्तीय और मुस्लिम नेताओं को एक दूसरे के साथ मिलकर मध्यस्थता का कार्य करने की जरूरत है। कार्डिनल और महाधर्माध्यक्ष ने आशा व्यक्त की है कि मध्य पूर्वी देशों की उनकी यह यात्रा पीड़ितों और दुःखियों के बीच आशा का दीप प्रज्वलित करेगी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.