2017-03-10 15:20:00

ज़ैतून पर्वत का स्वर्गारोहण गिरजाघर आग से क्षतिग्रस्त


येरूसलेम, शुक्रवार, 10 अप्रैल 2017 (फीदेस) जैतून पर्वत के ऊपर बना स्वर्गारोहण का गिरजा घर बुधवार 08 मार्च को एक स्वैच्छिक आग से क्षतिग्रस्त हो गया।

येरुसलेम संचार माध्यमों द्वारा मिले खबरों के अनुसार आग का कारण कारण टायर है जो गिरजा घर के अन्दर रखा हुआ था, लेकिन पुलिस ने अनुसार घटना का मुख्य कारण पवित्र स्थल को लेकर दो परिवारों के बीच आपसी मतभेद बतलाया जा रहा है।

विदित हो कि स्वर्गारोहण का गिरजा घर येरुसलेम के चार पवित्र स्थलों में से एक है जो विभिन्न समुदायों के द्वारा उपयोग किया जाता है। चार पवित्र स्थलों में से यही वह पवित्र स्थल है जो वक्फ, एक मुस्लिम अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में आता है।

यह गिरजा घर क्रूस योद्धाओं के काल का है जिसका का निर्माण पहले के गिरजा घर स्थल पर हुआ जिसे सन् 614 में फारसियों ने ढह दिया था। इस पवित्र स्थल का तीर्थ मुस्लिमों के द्वारा भी बहुतायत में किया जाता है। घटना के संबंध में एक व्यक्ति को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.