2017-03-06 15:44:00

फादर टॉम के अपहरण का एक साथ, प्रार्थना दिवस का आयोजन


कोची, सोमवार, 6 मार्च 2017 (हिन्दू): सलेशियन फादर टॉम उजहून्नालिल के अपहरण की 4 मार्च को एक साल पूरा हो जाने पर उनके प्रियजनों, रिश्तेदारों एवं कलीसिया के सदस्यों ने उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा उनकी रिहाई हेतु सरकार के पहल की कामना करते हुए एक दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया।

केरल के फादर टॉम 4 मार्च 2016 को यमन के अदन स्थित मिशनरीस ऑफ चैरिटी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम से अपहरण कर लिये गये थे।

केरल के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन तथा बेंगलूरू प्रोविंस के सलेशियन पुरोहितों ने शनिवार को कोची में संयुक्त रूप से इस प्रार्थना सभा का आयोजन फादर टोम की रिहाई के लिए किया जिसमें कई धर्माध्यक्षों के साथ अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।

फादर टोम की मातृभूमि स्थित पल्ली के अधिकारियों ने भी एक दिवसीय उपवास, प्रार्थना तथा रैली का आयोजन किया तथा संध्या को एक सभा का आयोजन किया गया था जिसको पाला के धर्माध्यक्ष ने सम्बोधित किया।

जब फा. टॉम का अपहरण किया गया था आतंकियों ने मिशनरीस ऑफ चैरिटी की चार धर्मबहनों के साथ वृद्धा आश्रम में सेवारत अन्य 12 लोगों को भी मार डाला था।

विगत दिनों में फादर के दो बार विडीयो प्रकाशित किये गये जिसमें भारत एवं वाटिकन के अधिकारियों से मदद की मांग की गयी थी। भारतीय अधिकारियों ने यमन में अस्थिर परिस्थिति तथा पूर्ण कूटनीतिक मिशन के अभाव को पुरोहित के रिहाई में असफलता का कारण बतलाया है। जबकि कलीसिया के अधिकारियों ने कहा कि अब्बू धाबी का महाधर्माध्यक्षीय कार्यालय इस प्रयास में अपना सहयोग दे रहा है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.