2017-03-04 15:12:00

मार्च एवं अप्रैल माह में संत पापा के धर्मविधिक कार्यक्रमों की सूची


वाटिकन सिटी, शनिवार, 4 मार्च 2017 (वीआर सेदोक): वाटिकन ने मार्च एवं अप्रैल माह में संत पापा के धर्मविधिक कार्यक्रमों की सूची को प्रकाशित कर दिया है।

संत पापा के धर्मविधिक कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली परमधर्मपीठीय समिति द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित कार्यक्रम इस प्रकार हैं- 17 मार्च रोम समयानुसार संध्या 7 बजे, वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर में संत पापा फ्राँसिस पश्चाताप की धर्मविधि का अनुष्ठान करेंगे। वे 25 मार्च को प्रेरितिक यात्रा हेतु मिलान जायेंगे।

2 अप्रैल को संत पापा इटली के कार्पी शहर का दौरा करेंगे। 9 अप्रैल को खजूर रविवार तथा प्रभु के दुखभोग समारोह के अवसर पर वे संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण पर, प्रभु का येरूसालेम में प्रवेश की यादगारी मनायेंगे तथा समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। 13 अप्रैल पुण्य बृहस्पतिवार को प्रातः 9.30 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर में कारिस्मा मिस्सा होगा। 14 अप्रैल पुण्य शुक्रवार संध्या 5 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर में प्रभु के दुखभोग की धर्मविधि का अनुष्ठान करेंगे तथा सांय 9.15 बजे रोम के कोलोसेयुम में क्रूस रास्ता का नेतृत्व करेंगे। 15 अप्रैल पुण्य शनिवार को संध्या 8.30 संत पेत्रुस महागिरजाघर में पास्का रात्रि जागरण मिस्सा का अनुष्ठान करेंगे। 

16 अप्रैल पास्का महापर्व के उपलक्ष्य में 10 बजे प्रातः संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा मध्याह्न को संत पेत्रुस महागिरजाघर की बालकनी से रोम तथा विश्व के लिए अपने संदेश ‘उरबी एत ओरबी’ प्रदान करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.