2017-03-01 15:09:00

ब्राजील में भाईचारे अभियान हेतु संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार, 1 मार्च 2017 (सेदोक) :  ब्राजील में आज राख बुधवार के दिन दक्षिण अमरीकी देश (सीएनबीबी) के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने ″ परंपरागत भाईचारे का अभियान 2017″ का आयोजन किया है। आस 54 वें सममेलन की विषय-वस्तु है,"भाईचारा : ब्राजील के पारिस्थितिक तंत्र और जीवन की रक्षा", जो बाइबिल के उत्पत्ति ग्रंथ के अध्याय 2 पद संख्या 15 के संदर्भ से लिया गया है ″प्रभु-ईश्वर ने मनुष्य को अदन की वाटिका में रख दिया जिससे वह उसकी खेती बारी और देख-रेख करता रहे।″

इस अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने ब्राजील के धर्माध्यक्षों को अपना संदेश भेजकर उन्हें चालीसा काल की आशामय और फलदायी यात्रा की शुभकामनाएँ दी तथा ब्राजील के लोगों को अपारसिदा की माता मरियम के संरक्षण में रखते हुए अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.