2017-03-01 15:43:00

कार्डिनल ग्रेसियस प्रतिष्ठित अपोस्तोलिक अदालत के लिए नियुक्त


वाटिकन सिटी, बुधवार, 1 मार्च 2017 (उकान) :  भारतीय काथलिक धर्मध्यक्षीय सम्मेलन (सीसीबीआइ) के अध्यक्ष दूसरी बार के लिए नियुक्त होने के 15 दिन बाद मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस को अपोस्तोलिक अदालत (रोमन रोटा) के वकील का खिताब 15 फरवरी को दिया गया।

अपोस्तोलिक अदालत रोम में स्थापित सरकारी तंत्र का हिस्सा है जिसके द्वारा संत पापा काथलिक कलीसिया के परमाधिकारी के रुप में न्यायिक कार्यों का निर्वहन करते हैं।

मुम्बई महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर निगेल बार्रेट ने कहा, ″ यह अदालतों में से एक है जिसमें संत पापा कलीसियाई मामलों के न्यायिक प्रशासन में अपनी संप्रभु शक्ति का प्रयोग करते हैं।″

इस अदालत में 10 न्यायाधीश बराबर दर्जा के होते हैं और संत पापा खुद  एक न्यायाधीश की नियुक्ति करते हैं








All the contents on this site are copyrighted ©.