2017-02-25 16:37:00

संत पापा करेंगे रोम में अंगलिकन गिरजाघर का दौरा


वाटिकन सिटी, शनिवार, 25 फरवरी 2017 (वीआर सेदोक): रविवार को संत पापा फ्राँसिस रोम स्थित सभी संतों को समर्पित अंगलिकन गिरजाघर का दौरा करेंगे जहाँ वे विश्वासियों के सवालों का उत्तर देंगे, ख्रीस्त के प्रतीक चिन्ह पर आशीष देंगे तथा सब संतों को समर्पित काथलिक पल्ली को जुड़वा के रूप में साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।

जानकारी के अनुसार इस मुलाकात में संध्या प्रार्थना की जायेगी जिसका नेतृत्व संत पापा फ्राँसिस एवं यूरोप धर्मप्रांत के अंगलिकन धर्माध्यक्ष रॉबर्ट इन्नेस करेंगे। संत पापा द्वारा रोम में किसी अंगलिकन गिरजाघर का यह पहला दौरा है जो सब संतों को समर्पित गिरजाघर की स्थापना की 200वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित की गयी है।

गिरजाघर के पुरोहित जोनाथान ब्रोडमन जो पल्ली में 18 सालों से अपनी सेवा दे रहे हैं संत पापा का स्वागत करेंगे जिसकी स्थापना 1816 ई. में हुई थी। 

फा. जोनाथान ने नेपोलियन युद्ध के समय रोम अंगलिकन समुदाय की जानकारी देते हुए वाटिकन रेडियो से कहा कि जब सन् 1815 ई. में शांति की घोषणा की गयी, अंग्रेज पर्यटक काफी संख्या में रोम लौटे। उन्होंने गौर किया कि उस वक्त ब्रिटिश एवं रोमन संत पापा के बीच अच्छा संबंध था जिसके कारण इन विदेशियों को अपनी ही रीति में धर्मविधि सम्पन्न करने की अनुमति मिल गयी।

फादर जोनाथान ने बतलाया कि आज इस समुदाय की स्थिति काफी बदल गयी है जिसमें अब करीब 20 देशों के सदस्य मिल चुके हैं खासकर, राष्ट्रमंडल और अधिकतर अंग्रेजी भाषी।

अंततः फादर ने अंतर्राष्ट्रीय अंगरेज़ी-रोमन कैथोलिक एकता और मिशन पर आयोग के आधिकारिक मजबूती की याद की जिसे संत पापा फ्राँसिस एवं अंगलिकन महाधर्माध्यक्ष ने आगे बढ़ाया जिसके द्वारा इस बात को प्रोत्साहन दिया गया कि रोमन काथलिक एवं अंगलिकन धर्माध्यक्ष अपने धर्मप्रांतों में जाकर एक साथ कार्य करें।

विया अप्पीया नोवा स्थित ओनी सानती काथलिक गिरजाघर इसका ठोस उदाहरण है जहाँ रोम में दो गिरजाघर सब संतों को समर्पित है उन्होंने दशकों तक एक साथ कार्य किया है तथा रविवार का यह मुलाकात एक दूसरे की परम्पराओं को जानने, मित्रता में बढ़ने तथा ग़रीबों की सेवा में एक साथ समर्पित होने का एक सुन्दर अवसर प्रदान करेगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.