2017-02-21 15:51:00

संत पापा के राख बुधवार समारोह का दिशा-निर्देश


वाटिकन सिटी, मंगलवार 21 फरवरी 2017 (सेदोक) : संत पापा की धर्मविधि समारोहों की व्यवस्था करने वाली समिति के अध्यक्ष मोनसन्योर ग्वीदो मरिनी ने 20 फरवरी को जानकारी प्रकाशित की, जिसके अनुसार संत पापा फ्राँसिस येसु मसीह के दुःखभोग के चालीसाकाल की शुरुआत 1 मार्च राख बुधवार की धर्म विधि से करेंगे।

संध्या साढ़े चार बजे रोम स्थित अवेंतीनो के संत अनसेलमो गिरजाघर से कार्डिनलों, महाधर्माध्यक्षों, धर्माध्यक्षों, संत अनसेल्मो के बेनेदिक्त मठवासियों, संत सबिना के पुरोहितों और कुछ लोकधर्मियों के साथ संत पापा फ्राँसिस प्रायश्चित जुलूस करते हुए संत सबिना महागिरजाघर प्रस्थान करेंगे। जुलूस के अंत में शाम पाँच बजे संत पापा फ्राँसिस समारोही ख्रीस्तयाग के दौरान राख की आशीष और विश्वासियों पर राख मलन की धर्मविधि का अनुष्ठान करेंगे।

मोनसन्योर ग्वीदो मरिनी ने सूचित किया कि जो कार्डिनल, महाधर्माध्यक्ष, धर्माध्यक्ष, संत अनसेल्मो के बेनेदिक्त मठवासी और संत सबिना के पुरोहितगण 1 मार्च राख बुधवार की धर्म विधि में भाग लेना चाहते हैं वे शाम 4 बजे ही धर्मविधि की पोशाक में संत अनसेल्मो गिरजाधर में एकत्रित हो जाएँ। समारोह में भाग लेने वाले अन्य लोकधर्मी संत सबिना महागिरजाघर में ही अपना स्थान ग्रहण करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.