2017-02-17 16:45:00

घरेलू युद्ध आमादी प्रांत के दो लाख लोगों हेतु भुखमरी का कारण बना


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 17 फरवरी 2017 (फीदेस) सूडान के आमादी प्रांत में घरेलू युद्ध के कारण दो लाख से अधिक लोगों को मानवीय आवश्यकता की चीजों की नितांत जरूरत है।

आमादी प्रान्त के राज्यपाल जोसेफ निगेरे पाकिको ने रेडियो तामाजुज को बतलाया कि भूतपूर्व उप-राष्ट्रपति रियेक मक्कार के उपद्रवी समर्थकों का स्थानीयों लोगों के क्षेत्रों में प्रवेश करना स्थानीय निवासियों को अपने निवासों को छोड़ने हेतु बाध्य किया है। उन्होंने कहा,“हमने क्षेत्र का जायजा लेते हुए पाया कि लोग अपने सारी समानों को छोड़ का भाग गये हैं। रियेक मक्कार की सेना का इस प्रान्त में घुंसने के कारण किसान अपनी फ़सलों को लुन भी नहीं पाये हैं। राज्यपाल ने मानवीय सहयोगी संस्थानों से निवेदन किया है कि वे जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु आगे आयें।

ज्ञात हो कि दक्षिण सूडान में चल रहें गृह युद्द के कारण करीब 2 मिलियन लोगों की जाने गई हैं जबकि 2 लाख लोग अपने जान-माल की सुरक्षा हेतु निकटवर्ती देशों में पनाह लिये हुए हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.