2017-02-16 15:36:00

कार्डिनल परिषद की 18वीं सभा का सार


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 16 फरवरी 2017 (वीआर अंग्रेजी): 13 से 15 फरवरी तक वाटिकन में सम्पन्न, संत पापा फ्राँसिस के साथ 9 कार्डिनल परिषद की 18वीं सभा का सार, वाटिकन प्रेस कार्यालय के उप-निदेशन पालोमा गारसिया ओवेरजेरो ने प्रस्तुत किया।

उन्होंने बतलाया कि संत पापा सोमवार को प्रातः की दूसरी सभा में कोस्ता रिका के धर्माध्यक्षों के साथ अदलीमिना मुलाकात के कारण अनुपस्थित रहे। वे बुधवार सुबह को भी साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के कारण अनुपस्थित रहे।

सोमवार तथा मंगलवार को कार्डिनलों ने संत पापा के साथ ख्रीस्तयाग में भाग लिया।

सोमवार की बैठकों का सार बतलाते हुए उन्होंने कहा कि सभा के आरम्भ में दल के संयोजक कार्डिनल ऑस्कार अंद्रेयस रोड्रिगेस माराडियागा ने संत पापा का अभिवादन किया तथा ख्रीस्त जयन्ती के अवसर पर रोमन कुरिया को दिये गये उनके संदेश के लिए उन्हें धन्यवाद दिया एवं परिषद के काम के लिए उनके प्रोत्साहन और मार्गदर्शन को स्वीकार किया है।

उन्होंने बतलाया कि हाल की घटनाओं के संबंध में, कार्डिनल परिषद ने संत पापा के कार्यों के प्रति अपने पूर्ण समर्थन को व्यक्त किया। साथ ही, संत पापा एवं उनकी धर्मशिक्षा से जुड़े रहने एवं उसके प्रति वफादारी का आश्वासन दिया।

सभा में उन्होंने खासकर, लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु बनी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ, ओरियनटल कलीसियाओं के धर्मसंघ तथा अंतरधार्मिक वार्ता हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति पर चर्चा की।

उप-निदेशक का कहना था कि कार्डिनलों ने परमधर्मपीठ की न्याय प्रणाली पर भी गौर किया तथा प्रेरितिक दण्ड संहिता विभाग, परमधर्मपीठीय न्याय परिषद, सर्वोच्च परमधर्मपीठीय प्रेरितिक अदालत आदि विभागों पर भी विचार किया। उन्होंने धर्माध्यक्ष हेतु उम्मीदवारों के चुनाव की प्रक्रिया का अध्ययन किया।

कार्डिनल जॉर्ज पेल ने अर्थव्यवस्था के लिए परमधर्मपीठीय सचिवालय का रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

वाटिकन संचार सचिवालय के अध्यक्ष मोनसिन्योर दारियो एदवार्दो विगनो ने परमधर्मपीठ के संचार विभाग में सुधार हेतु वाटिकन रेडियो एवं वाटिकन टेलीविजन केंद्र के एकीकरण पर वर्तमान स्थिति का रिपोर्ट पेश किया।

कार्डिनल परिषद की अगली सभा 24 से 26 अप्रैल 2017 को होगी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.