2017-02-15 16:30:00

आदिवासियों के प्रतिनिधियों के साथ संत पापा फ्राँसिस की मुलाकात


वाटिकन सिटी, बुधवार, 15 फरवरी 2017 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने 15 फरवरी को वाटिकन के संत पापा पौल छटवें सभागार में आदिवासियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जो रोम में अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष के अधिकारियों के परिषद के 40वें अधिवेशन में एकत्रित हैं।

संत पापा ने उपस्थित प्रतिनिधियों से मिलने की खुशी जाहिर करते हुए कहा, ″आप आदिवासियों के आर्थिक सशक्तिकरण के तरीकों को खोजने के लिए एकत्रित हुए हैं। मैं सोचता हूँ कि आदिवासियों और उनके क्षेत्रों की खास विशेषताओं की रक्षा करते हुए उनके सांस्कृतिक और सामाजिक विकास में सही सामंजस्य लाना मुख्य मुद्दा है। ″

यह स्पस्ट है कि आर्थिक गतिविधियों की योजना बनाते समय स्थानीय लोगों की संस्कृतियों और जमीन पर उनके पैत्रिक रिश्ते के साथ हस्तक्षेप हो सकता है। इसके संबंध में पूर्व सूचना और उनकी सहमति अत्यंत आवश्यक है जैसा कि आदिवासियों के अधिकारों की घोषणा के अनुच्छेद 32 में लिखा गया है, तभी अधिकारियों और स्वदेशी लोगों के बीच संघर्ष और टकराव को सहयोग और शांतिपूर्ण तरीके से संभाला जा सकता है।

संत पापा ने कहा स्वदेशी लोगों के विकास परियोजनाओं में एक दूसरा पहलू उनकी पहचान होनी चाहिए, विशेष रुप से युवाओं और महिलाओं पर ध्यान दिया जाए। उनकी भागीदारी को स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलनी चाहिए।

अंत में संत पापा ने उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद देते हुए उनके अच्छे कामों के लिए शुभकामनाएँ दी।








All the contents on this site are copyrighted ©.