2017-02-11 15:16:00

कलीसिया पीड़ितों के करीब है


वाटिकन सिटी, शनिवार, 11 फरवरी 2017 (फिदेस न्यूज एजेंसी): संत पापा ने कहा कि 11 फरवरी लूर्द की धन्य कुँवारी मरियम के पर्व दिवस पर 25वाँ रोगी दिवस मनाया जा रहा है।

बुधवार को साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के दौरान उन्होंने कहा था कि 8 फरवरी को लूर्द में महत्वपूर्ण समारोह है जिसका अनुष्ठान वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन करेंगे। मैं आप सभी को निमंत्रण देता हूँ कि धन्य माता मरियम की मध्यस्थता द्वारा सभी बीमारों एवं उनकी देखभाल करने वालों के लिए आप प्रार्थना करें।

गौरतलब है कि विश्वभर में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु छोटे से लेकर बड़े अधिकतर अस्पतालों का संचालन काथलिक संस्थाओं द्वारा की जाती हैं। जिसके लिए प्रतिबद्धता, व्यावसायिकता और मिशनरियों के लिए अनुदान की आवश्यकता होती है। इन संस्थाओं में अनेक लोकधर्मी स्वयंसेवक भी कठिनाईयों के बावजूद अपना योगदान देते हैं, खासकर, उन्हें सबसे वंचित सामाजिक समूहों के लिए स्वास्थ्य और मानव सहायता सुनिश्चित करने की चुनौती होती है।

कई धर्मसंघी संस्थाएँ हैं जो स्वास्थ्य जगत में विशेष रूप से समर्पित हैं। कलीसिया की वार्षिक पुस्तिका के आँकड़े अनुसार, खासकर, कमिलियानी, रोगियों की सेविकाएँ, फाते बेने फ्रातेल्ली, जाबेरियन, दिव्य उत्साह की पुत्रियाँ, काम्बोनियन, मिशनरीस ऑफ कोन्सोलाता आदि धर्मसंघ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में संलग्न हैं।

दुनिया भर में कलीसिया द्वारा चलाये जा रहे अस्पतालों की संख्या 5,158 है जो अमरीका, अफ्रीका, एशिया और यूरोप में फैले हैं। कुल 16,523 डिसपेंसरी हैं जबकि कुष्ठ रोगी केंद्रों की संख्या 612 तथा वृद्धाश्रमों की संख्या 15,679 है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.