2017-02-10 16:32:00

युद्ध से तबाह पूर्वी अलेप्पो


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार 10 फरवरी 2017 (वी आर) अन्तराष्ट्रीय कारितास संचार के उच्च अधिकारी पैट्रिक निकोलसन ने सीरिया के अलेप्पो शहर का दौरा करने के बाद कहा कि देश में बर्बादी और मानवीय विपत्ति की स्थिति मानवीय सोच से परे है ऐसा प्रतीत होता है मानों देश में परमाणु आक्रमण हुआ हो।

वाटिकन रेडियो की सुसी होजेस को दिया गये अपने साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि देश के करीब 1.8 मिलियन लोगों को पीने का पानी, बिजली और भोजन की सुविधा नहीं है और पूरा शहर युद्ध के कारण मलबे से भरा पड़ा है।

उन्होंने शहर की तुलना सन् 2006 की प्रकृति आपदा सुनामी और बहुत से भूकम्पों से करते हुए कहा कि पूर्वी अल्लेपो क्षेत्र में विनाश की स्थिति बदतर है। उन्होंने अपने आंखों देखा हाल को “उजाड़” और “मानवीय सोच के परे” की संज्ञा देते हुए कहा कि देशवासियों हेतु जीविका की बुनियादी चीजों की अपार कमी है। अलेप्पो के पूर्वी क्षेत्र में विभिन्न घरों का दौरा करने के उपरान्त वहाँ के हालात के बारे में उन्होंने बतलाया कि एक परिवार में छः बच्चे थे जिसकी उम्र 12 से लेकर मात्र नौ महीने की थी जो माता-पिता के बिना बमबारी से तब्दील खंडहर जैसे घरों में रहने को विवश थे।

उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात थी कि नवजात बालक भयावह स्थिति में भी बचा हुआ था। देश की इस विकट परिस्थिति के बावजूद उन्होंने बहुत से समर्पित लोगों को पाया जो युद्ध प्रभावित लोगों की सेवा में जुटे थे और युद्ध की कटु परिस्थिति में भी सीरिया में शांति और मेल-मिलाप की निशानी को प्रोत्साहित कर रहे थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.