2017-02-09 15:57:00

हथियारबंद लोगों द्वारा एक कोलम्बियाई धर्मबहन का अपहरण


दक्षिणी माली, बृहस्पतिवार, 9 फरवीर 2017 (वीआर सेदोक): दक्षिणी माली के सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि कुछ हथियारबंद लोगों ने एक कोलम्बियाई धर्मबहन को उसके कार्यस्थल से अपहरण कर लिया है। 

 सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता बाबा कास्से ने 8 फरवरी को बतलाया कि धर्मबहन को राजधानी बामाको से 300 किलोमीटर पूर्व कारांगास्सो नामक स्थान से जहाँ वह एक स्वास्थ्य केंद्र में सेवारत थीं अपहरण कर लिया गया है।  

उन्होंने कहा कि हथियारबंद लोगों ने वहाँ के एक एम्बुलेंस को भी चुरा लिया है।

सेना के प्रवक्ता कर्नल डियरन कोने ने कहा कि अपहरणकर्ताओं की पहचान नहीं की जा सकी है और अभी पुलिस द्वारा खोज कार्य जारी है।

गौरतलब है कि उत्तरी माली में इस्लामी उग्रवादियों द्वारा कई बार आक्रमण हो चुका है तथा विदेशियों का अपहरण भी किया जा चुका है, अब उनका प्रभाव दक्षिण एवं मध्य माली की ओर भी बढ़ रहे हैं जिन्हें पहले सुरक्षित माना जाता था।








All the contents on this site are copyrighted ©.