2017-02-07 15:39:00

संत पापा फ्राँसिस का चालीसा के लिए संदेश


वाटिकन सिटी, मंगलवार 7 फरवरी 2017 (सेदोक) : वाटिकन ने 7 फरवरी को वर्ष 2017 हेतु संत पापा फ्राँसिस के चालीसा के संदेश ″ईशवचन की तरह दूसरे भी उपहार हैं″, को प्रकाशित किया है।

संत पापा ने अपने संदेश में लिखा कि चालीसा काल हमारी यात्रा की शुरुआत है जो हमें ख्रीस्त द्वारा मृत्यु पर विजय का त्योहार पास्का की ओर ले जाती है। यह काल हमें मन परिवर्तन कर पूरे मन और दिल से  प्रभु की ओर लौटने और उनसे मित्रता करने का अवसर देती है। येसु हमारे विश्वस्त मित्र हैं वे कभी हमें अकेला नहीं छोड़ते। हालांकि हम अपने पापों द्वारा उनसे दूर चले जाते हैं पर येसु हमारे लौट आने की राह देखते हैं और हमें माफी देने के लिए सदा तैयार रहते हैं।

चालीसा काल में कलीसिया उपवास, प्रार्थना और दान दक्षिणा के माध्यम से हमारे आध्यात्मिक जीवन को मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करती है। इस काल में हम ईश्वर के वचन को सुनते, उसपर मनन चिंतन करते और दैनिक जीवन में उसे जीने का प्रयास करते हैं।

संत पापा ने संत लूकस के सुसमाचार से (16:19-31) धनी व्यक्ति और लाजरुस के दृष्टांत पर मनन चिंतन करने की प्रेरणा दी जिसके द्वारा हम सच्ची खुशी और अनंत जीवन की सही समझ हासिल कर सकते हैं। अपने संदेश में संत पापा ने लाजरुस पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि लाजरुस का अर्थ है ″ईश्वर मदद करते हैं।″ लाजरुस हमें सिखाते हैं कि दूसरे लोग उसके लिए उपहार स्वरुप हैं। दृष्टांत हमें सब लोगों के लिए अपने दिल को खोलने की प्रेरणा देता है जिससे कि हम गरीबों और जरुरत मंदों में येसु का चेहरा देख सकें।

संत पापा ने कहा कि पाप हमें अंधा बना देता है। लाजरुस के समान धनी व्यक्ति का कोई नाम नहीं हैं। उसके पास धन दौलत थी पर उसका धन उसे अंधेरे के गर्त में डाल दिया। संत पौलुस तिमथी के नाम पत्र में लिखते हैं कि धन का लालच सभी बुराईयों का जड़ है (1तिमथी 6.10) राख बुधवार का पूजन विधि हमें दुनिया की क्षणभंगुरता पर चिंतन करते हुए अनंत जीवन की ओर प्रेरित करती है। (1 तिमथी 6,7)

चालिसा काल में संत पापा ने विश्वासियों को प्रभु के वचन को जीने, पड़ोसियों की विशेष मदद करते हुए आध्यात्मिक जीवन को सुदृढ़ बनाने की प्रेरणा देते हैं जिससे कि हम सभी पास्का पर्व की सच्ची खुशी का अनुभव कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.