2017-02-07 10:53:00

बाँगुई शिशु अस्पताल के लिये सन्त पापा ने दिया दो लाख यूरो का अनुदान


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 7 फरवरी 2017 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो के बाँगुई स्थित शिशु अस्पताल को दो लाख यूरो का अनुदान दिया है।

वाटिकन की सम्प्रेषण माध्यम समिति ने सोमवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर कहा, "कला और दया के बीच एक संयुक्त प्रयास से विश्व के सर्वाधिक ज़रूरतमन्द देशों में से एक यानि  डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो के बाँगुई स्थित शिशु अस्पताल के लिये यह अनुदान सम्भव बन पड़ा है।"

"कला एवं दया के बीच क्रिस्टोज़ बॉक्स" शीर्षक से इस योजना की प्रस्तावना मई 2016 में वाटिकन संग्रहालय द्वारा की गई थी जिसमें से सन्त पापा फ्राँसिस ने स्वतः को प्राप्त चन्दे से दो लाख यूरो बाँगुई के बीमार बच्चों के लिये अर्पित कर दिये हैं।

वाटिकन की विज्ञप्ति में बताया गया कि बुलगारिया में जन्मे अमरीकी नागरिक क्रिस्टो ने विख्यात कलाकार राफायल को समर्पित "द स्कूल ऑफ आथेन्स" की कृतियों के टुकड़ों को आकर्षक डिब्बों का रूप देकर इस योजना की पहल की है।

कलाकृतियों की सुचारू रूप से पैकेज़िंग के लिये क्रिस्टो विख्यात हैं जिन्होंने सन् 1974 ई. में रोम के पोर्ता पिनचियाना तथा सन् 1995 में बर्लिन के राईख्टाग की कृतियों के टुकड़ों की पैकेजिंग की थी।

राफायल को समर्पित "द स्कूल ऑफ आथेन्स" की कृतियों के टुकड़ों के हर डिब्बे पर क्रिस्टो ने हस्ताक्षर किये हैं तथा इन्हें लन्दन, ट्यूरिन, मिलान एवं रोम में क्रिस्टीज़ हाऊस द्वारा 1000 यूरो की शुरुआत पर नीलाम किया गया था।

इस योजना की प्रस्तावना के अवसर पर वाटिकन संग्रहालय के निर्देशक अन्तोनियो पाओलुच्ची ने पत्रकारों से कहा था, "कई सदियों पूर्व सन्त पापा जूलियस द्वितीय ने स्वयं एवं कलीसिया का समारोह मनाने के लिये कलाकार राफायल का इस्तेमाल किया था और अब पाँच सदियों बाद एक और सन्त पापा दया के कार्यों के लिये राफायल का इस्तेमाल कर रहे थे।" 

सन्त पापा फ्राँसिस ने 2015 में बाँगुई के शिशु अस्पताल की भेंट कर कहा था कि विश्व को इस  ओर ध्यान देने की सख्त आवश्यकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.