2017-02-06 15:51:00

जर्मनी के काथलिक एवं लूथेरनों की एकता की ओर एक नया कदम


वाटिकन सिटी, सोमवार, 6 फरवरी 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि प्रोटेस्टंट सुधार की 500वीं जयन्ती काथलिकों एवं लुथेरनों के लिए मेल-मिलाप एवं पूर्ण ख्रीस्तीय एकता हेतु नया कदम लेने का एक सुन्दर अवसर है। 

जर्मनी में ख्रीस्तीय एकता वर्धकवार्ता के प्रतिनिधियों से वाटिकन में मुलाकात करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने जर्मनी के काथलिकों एवं लूथेरनों के बीच सकारात्मक संबंध की सराहना की तथा अपील की कि वे एकता की इस यात्रा में साहसी एवं दृढ़ बने रहें।

उन्होंने कहा, ″हम एक ही बपतिस्मा के सहभागी हैं अतः हमें अथक रूप से एक साथ चलना चाहिए।″  

सुधार की 500वी जयन्ती पर चिंतन करते हुए उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय एकता वर्धक वार्ता के केंद्र में ख्रीस्त को रखना चाहिए जैसा कि लूथर एवं अन्य सुधारकों के लिए करूणावान ईश्वर ही एक दिव्य शक्ति थी। उन्होंने कहा कि आज के हमारे स्त्री पुरूषों के लिए असीम सच्चे ईश्वर का साक्ष्य ही हमारे संयुक्त प्रयास के मध्य होना चाहिए।

विभाजन एवं संघर्ष के दुर्भाग्य पर बोलते हुए संत पापा ने कहा कि जर्मन प्रतिनिधियों ने पश्चाताप एवं मेल-मिलाप की धर्मविधि का अनुष्ठान किया है जिसकी विषयवस्तु थी, ″स्मृति की चंगाई, येसु ख्रीस्त का साक्ष्य।″

काथलिक तथा लूथेरन इस वर्ष अन्य अवसरों में भी भाग लेंगे जिसमें पवित्र भूमि की तीर्थयात्रा, बाईबिल के नये अनुवाद का विमोचन तथा ख्रीस्तीय एकता वर्धक वार्ता दिवस को सामाजिक जिम्मेदारी हेतु समर्पित आदि शामिल हैं।

संत पापा ने विभाजन के कारण विश्वासियों के बीच होने वाली समस्याओं पर गौर करते हुए कहा कि विश्वास एवं नैतिक बातों में विभाजन आज भी हमारे दृश्यमान एकता के लिए चुनौती है जो विश्वासियों को दुखी कर देता है। दुःखद खासकर उस समय जब पति एवं पत्नी अलग-अलग ख्रीस्तीय समुदायों से आते हैं। 

उन्होंने कहा कि येसु द्वारा एकता हेतु निमंत्रण हमें तथा समस्त मानव परिवार को ऐसे समय में चुनौती दे रहा है नये तरह के बहिष्कार तथा हाशिये पर जीवन यापन करने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है अतः हमारा उत्तरदायित्व अधिक बढ़ गया है।

संत पापा ने मुलाकात में एकता के बढ़ने की आशा करते हुए एकता के निर्माता और प्रर्वतक  पवित्र आत्मा से प्रार्थना की ताकि ईश्वर से मिलने वाली सांत्वना के साथ यात्रा करने में वह विश्वासियों को बल प्रदान करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.